ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने वापस किया JDU का सिंंबल तो दूसरे मनोज को मिला मौका

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:12 PM IST

जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी ने इस बार जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया है. जिससे क्षेत्र की जनता पार्टी के फैसले का स्वागत कर रही है.

मनोज कुमार
मनोज कुमार

पटना: एक तरफ मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा सीट से मनोज कुशवाहा ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सिंबल वापस कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल थमा दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार को बुलाकर सिंबल दे दिया है. सिंबल लेकर बाहर निकले मनोज कुमार ने कहा कि यह चुनौती बड़ी है, लेकिन कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के काम की बदौलत हम इस चुनौती को पार कर लेंगे.

'जमीनी कार्यकर्ता को दिया टिकट'
इस मौके पर जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्टी ने इस बार जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया है. जिससे क्षेत्र की जनता पार्टी के फैसले का स्वागत कर रही है. वहीं मनोज कुमार ने दावा किया है कि हमारा तीन पीढ़ी नीतीश कुमार के साथ जुड़ा हुआ है और हम 1989 से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि मुख्यमंत्री ने जब जमीनी कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो पार्टी से जुड़े सभी लोग हमारी मदद करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाहरी प्रत्याशी थे मनोज कुशवाहा
मनोज कुशवाहा द्वारा पार्टी के सिंबल रिटर्न करने के सवाल पर मनोज कुमार ने कहा है कि उनका आरोप बिल्कुल सही है, लेकिन क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी को ही चुनना चाहती है. इसलिए उनका विरोध हो रहा था. मनोज कुमार ने कहा कि आम लोगों का कहना है कि किसी भी दल को पार्टी टिकट दे. वो स्थानीय प्रत्याशी होना चाहिए और मनोज कुशवाहा बाहरी प्रत्याशी थे. इसलिए उनका विरोध हो रहा था, लेकिन वह पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

  • बता दें कि मनोज कुशवाहा ने यह कहते हुए पार्टी का सिंबल लौटा दिया की एनडीए के सहयोगी हमारी मदद नहीं कर रहे है. बीजेपी के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार हमारा विरोध कर रहे हैं. जब विरोध ही हो रहा है, तो हम मिनापुर विधानसभा से चुनाव क्यों लड़ें. इसलिए पार्टी हमें वहां से ही चुनाव लड़ाये जहां से हम पहले से ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं. बहरहाल, कुशवाहा का सिंबल वापस करने पर पार्टी के नेता तो कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन पार्टी ने जिस दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा किया है, तो वो पार्टी के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं. वो तो आने वाला समय ही बतायेगा.

पटना: एक तरफ मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा सीट से मनोज कुशवाहा ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सिंबल वापस कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल थमा दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार को बुलाकर सिंबल दे दिया है. सिंबल लेकर बाहर निकले मनोज कुमार ने कहा कि यह चुनौती बड़ी है, लेकिन कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के काम की बदौलत हम इस चुनौती को पार कर लेंगे.

'जमीनी कार्यकर्ता को दिया टिकट'
इस मौके पर जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्टी ने इस बार जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया है. जिससे क्षेत्र की जनता पार्टी के फैसले का स्वागत कर रही है. वहीं मनोज कुमार ने दावा किया है कि हमारा तीन पीढ़ी नीतीश कुमार के साथ जुड़ा हुआ है और हम 1989 से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि मुख्यमंत्री ने जब जमीनी कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो पार्टी से जुड़े सभी लोग हमारी मदद करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाहरी प्रत्याशी थे मनोज कुशवाहा
मनोज कुशवाहा द्वारा पार्टी के सिंबल रिटर्न करने के सवाल पर मनोज कुमार ने कहा है कि उनका आरोप बिल्कुल सही है, लेकिन क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी को ही चुनना चाहती है. इसलिए उनका विरोध हो रहा था. मनोज कुमार ने कहा कि आम लोगों का कहना है कि किसी भी दल को पार्टी टिकट दे. वो स्थानीय प्रत्याशी होना चाहिए और मनोज कुशवाहा बाहरी प्रत्याशी थे. इसलिए उनका विरोध हो रहा था, लेकिन वह पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

  • बता दें कि मनोज कुशवाहा ने यह कहते हुए पार्टी का सिंबल लौटा दिया की एनडीए के सहयोगी हमारी मदद नहीं कर रहे है. बीजेपी के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार हमारा विरोध कर रहे हैं. जब विरोध ही हो रहा है, तो हम मिनापुर विधानसभा से चुनाव क्यों लड़ें. इसलिए पार्टी हमें वहां से ही चुनाव लड़ाये जहां से हम पहले से ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं. बहरहाल, कुशवाहा का सिंबल वापस करने पर पार्टी के नेता तो कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन पार्टी ने जिस दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा किया है, तो वो पार्टी के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं. वो तो आने वाला समय ही बतायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.