ETV Bharat / state

PM मोदी कितनी भी रैली कर लें, बिहार के युवा देंगे तेजस्वी का साथ- RJD - Patna RJD News

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर आरजेडी नेता ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि वो कितनी भी रैली कर ले लेकिन बिहार के युवाओं ने इस बार तेजस्वी यादव को साथ देने का मन बना लिया है.

former minister and rjd leader shivchandra ram target on PM modi
former minister and rjd leader shivchandra ram target on PM modi
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:50 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 30 रैली करने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने साफ-साफ कहा है कि प्रधानमंत्री कितना भी रैली कर ले, लेकिन बिहार के युवाओं ने इस बार तेजस्वी यादव को साथ देने का मन बना लिया है. इसीलिए तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के साथ बिहार के किसान, दलित, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग हैं.

पेश है रिपोर्ट

हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए कोई घोषणा नहीं करें. सिर्फ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें. तब हम समझेंगे कि प्रधानमंत्री बिहार के हित की बात कर रहे हैं. नहीं तो जितनी भी घोषणाएं वो करते हैं वह सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह जाता है.

--------- शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता

पीएम की घोषणा हवा-हवाई
इसके साथ ही शिवचंद्र राम ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किस तरह की घोषणाएं करते हैं और किस किस तरह के योजना का नाम लेते हैं. बिहार की जनता समझ गई है. उन्होंने पीएम की घोषणा को हवा हवाई बताया है. साथ ही कहा कि जिस तरह बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. इसी कारण से बिहार के युवाओं ने इस बार एनडीए सरकार को गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाने का संकल्प लिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 30 रैली करने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने साफ-साफ कहा है कि प्रधानमंत्री कितना भी रैली कर ले, लेकिन बिहार के युवाओं ने इस बार तेजस्वी यादव को साथ देने का मन बना लिया है. इसीलिए तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के साथ बिहार के किसान, दलित, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग हैं.

पेश है रिपोर्ट

हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए कोई घोषणा नहीं करें. सिर्फ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें. तब हम समझेंगे कि प्रधानमंत्री बिहार के हित की बात कर रहे हैं. नहीं तो जितनी भी घोषणाएं वो करते हैं वह सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह जाता है.

--------- शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता

पीएम की घोषणा हवा-हवाई
इसके साथ ही शिवचंद्र राम ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किस तरह की घोषणाएं करते हैं और किस किस तरह के योजना का नाम लेते हैं. बिहार की जनता समझ गई है. उन्होंने पीएम की घोषणा को हवा हवाई बताया है. साथ ही कहा कि जिस तरह बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. इसी कारण से बिहार के युवाओं ने इस बार एनडीए सरकार को गद्दी से बाहर का रास्ता दिखाने का संकल्प लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.