पटना: लोजपा पारस गुट से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद (National Spokesperson From LJP Paras Faction) से इस्तीफा देने के बाद श्रवण अग्रवाल ने अब नई पार्टी बनाने की घोषणा की है. लोजपा के सांसद रह चुके रामचंद्र पासवान (Former MP Ramchandra Paswan) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामचंद्र पासवान का जो संकल्प था, जो सपना था. उसको पूरा करने की कोशिश हम लोग करेंगे. रामविलास पासवान हमेशा रामचंद्र पासवान को आगे बढ़ाने का काम किया और उनसे प्रेरणा लेकर रामचंद्र पासवान ने दलितों, गरीबों की सेवा की. आज हम कार्यकर्ता इसी संकल्प के साथ रामचंद्र पासवान जी की जयंती मनाई है.
ये भी पढ़ें- NLJP में फिर दो फाड़! श्रवण अग्रवाल ने बोले-'नई पार्टी लोजपा सेक्युलर बनाएंगे'
'रामविलास पासवान का जो सपना है, इसे हम लोगों को पूरा करना है. इस बार परिवारवालों से नहीं बल्कि कार्यकर्ता इस सपना को पूरा करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी के जो भी कार्यकर्ता हैं, उसे हम एकजुट कर रहे हैं. जल्द ही लोक जनशक्ति पार्टी सेकुलर नाम का पार्टी बनाएंगे और जितनी भी बिछड़े हुए कार्यकर्ता हैं, सबको संगठित करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत जल्द एक अच्छी पार्टी बन जाएगी और एनडीए के साथ गठबंधन करेंगे.' - श्रवण अग्रवाल, पूर्व नेता, लोजपा पारस गुट
'रामविलास के सपनों को पूरा करूंगा' : लोजपा पारस गुट गुट के पूर्व नेता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रामविलास पासवान के जो विचारधारा थे, उसके मानने वाले जो भी लोग हैं, जो हमारे साथ आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया है कि परिवार का कोई भी आदमी आपके साथ नहीं है. आप कैसे रामविलास जी के सपनों को साकार कीजिएगा तो उन्होंने कहा कि परिवारवाद से काम चलने वाला नहीं है. उसके ऊपर उठकर हमलोग काम कर रहे हैं. हमारा सिर्फ उद्देश है कि रामविलास पासवान जी के सपनों को पूरा करना और उसके लिए हमारा संगठन हमारा तैयार हो रहा है.
श्रवण अग्रवाल RLJP के मुख्य प्रवक्ता से इस्तीफा दे चुके हैं : गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में आरएलजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे चुके श्रवण अग्रवाल (Shravan Agarwal resigns from RLJP ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द वो लोजपा सेक्युलर नाम की पार्टी बनाएंगे. रामविलास पासवान का एक सपना था. उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे. आगे कहा था कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से उनके सांसद भी काफी नाखुश हैं. उनका रवैया तानाशाह वाला है.
पशुपति पारस का रवैया तानाशाह वालाः श्रवण अग्रवाल ने कहा था कि उनका भतीजा प्रिंस राज और उनके कई सांसद भी यह बात मानते हैं कि पार्टी के अंदर पशुपति कुमार पारस की तानाशाही चलती है. श्रवण अग्रवाल ने कहा कि वह तो सीधी बात नहीं सुनते हैं. एनडीए में रहकर पशुपति कुमार पारस एनडीए को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से रामविलास पासवान के साथ जुड़े हुए थे. कार्यकर्ताओं के रूप में लगातार रामविलास पासवान ने हम लोगों का सम्मान किया है, लेकिन पशुपति कुमार पारस ने अपने ही घर को लूटने का काम किया है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.