पटना: जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में डॉ अजय आलोक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. अजय आलोक जेडीयू के काफी तेज तर्रार प्रवक्ता रहे हैं. हर मुद्दे पर बेबाकी से तर्कसंगत हाजिरजवाबी के लिए उन्हें जाना जाता है. काफी पहले ही अजय आलोक जेडीयू से बाहर हो चुके थे. काफी लंबे समय से उनके बीजेपी में जाने का रुझान दिख रहे थे. लेकिन अब जाकर अजय आलोक बीजेपी को ज्वाइन किया.
ये भी पढ़ें- 'ऐसा उद्घाटन किसी ने नहीं देखा होगा, 2 रिबन, दो कैंची और CM का फीता नीचे, इसे कहते हैं नरक में ठेलम ठेल'
बीजेपी ज्वाइन करेंगे अजय आलोक: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में वो बीजेपी का कमल थामा. अश्विनी वैष्णव ने उन्हें भगवा गमछा और बुकें देकर उन्हें बीजेपी में शामिल कराया. बता दें कि कई सार्वजनिक मंचों से अजय आलोक को लंबे समय से बीजेपी के पक्ष में बोलता हुआ देखा जा रहा था. उसी से कयास लगाए जा रहे थे कि अजय आलोक जल्द ही बीजेपी में आ सकते हैं. पिछले साल जून में जेडीयू ने उन्हें पार्टी लाइन से बाहर आकर बयानबाजी करने के आरोप में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था.
कौन हैं अजय आलोक? : अजय आलोक एक डॉक्टर हैं. उनके पिता भी चिकित्सक रहे हैं. अजय आलोक बसपा के टिकट पर विधानसभा के चुनाव में भी हाथ आजमा चुके हैं. अक्सर टीवी डिबेट में पैनलिस्ट के तौर पर इनको देखा और सुना जा सकता है. हालांकि अब अजय आलोक बीजेपी की ओर से खुलकर बोलते नजर आएंगे.
जब अजय आलोक ने कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा: उन्होंने 27 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पीणी पर आपत्ति जताते हुए पलटवार भी किया था. उन्होंने लिखा था कि ''मोदी का मतलब ज़हरीला साँप की तरह हैं !!!“ मतलब सारे मोदी ज़हरीला साँप ?? खड़गे जी आप तो राहुल गांंधी के चचा निकले, कहावत उल्टा करना होगा — छोटे मियाँ छोटे मियाँ बड़े मियाँ सुबहान अल्लाह, परिवार का आदेश सर आँखों पे - जो हुक्म मेरे आका - क्यों इनके चक्कर में बुढ़ापा ख़राब करो''