धनबाद: बाघमारा विधानसभा के पूर्व विधायक व संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री ओपी लाल का इलाज के दौरान राजधानी रांची के रिम्स में निधन हो गया है. कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड में शोक की लहर है.
बाघमारा के दिग्गज नेता रहे ओपी लाल का निधन रविवार शाम रांची के रिम्स में हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और रिम्स में इलाज करवा रहे थे. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी.
ओपी लाल 1980 से लेकर 1995 तक बाघमारा से तीन बार विधायक रहे. तत्कालीन मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी दूबे के कार्यकाल में बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार भी रहे. उन्होंने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कई बड़े पदों में रहकर मजदूरों के हक के लिए काम किया. उनके निधन के बाद कोयलांचल में शोक का माहौल है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.