पटना : पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर ब्रजकिशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली. वीआईपी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीके सिंह को सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर बीके सिंह ने 85 साल पुरानी अष्टधातु से बनी एक तलवार भी सहनी को भेंट की.
ये भी पढ़ें - Bihar Politics: महागठबंधन या NDA.. किसके साथ जाएगी VIP? 25 जुलाई को फैसला ले सकते हैं मुकेश सहनी
दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर वीआईपी में शामिल : पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सिंह जी ने भेंट स्वरूप जो पुरानी तलवार दी है. यह प्रतीक है कि युद्ध में उतरने के लिए अच्छा हथियार भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वीआईपी अब राजनीति में आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रही है.
''पहले लोगों की सोच थी कि वीआईपी पार्टी केवल निषादों की पार्टी है लेकिन अब यह सोच बदलनी होगी. सामान्य वर्ग के वैसे लोग जो सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं, वीआईपी पार्टी से जुड़ रहे हैं. जिस तरह वीआईपी को लोगों का समर्थन मिल रहा है वह वीआईपी के लिए उत्साहजनक है. आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी दिखेगा.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
'अब बिहार की सेवा करूंगा' : इधर, वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीके सिंह ने मुकेश सहनी का आभार जताया. बीके सिंह ने कहा कि अब तक दिल्ली पुलिस के अधिकारी के नाते दिल्ली के लोगों की सेवा करता था. अब बिहार के लोगों की सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के काम और बोलने में बहुत अंतर नहीं है. जो बोलते हैं उसे वे करते भी है.
'किसी भी दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे' : बीके सिंह ने सहनी की तुलना महात्मा बुद्ध से करते हुए कहा कि जिस प्रकार राज कुमार सिद्धार्थ अपना राजपाट छोड़कर यहां आकर महात्मा बुद्ध बन गए उसी तरह सहनी मुंबई में अपना बड़ा व्यापार छोड़कर यहां आकर गरीबों और पिछड़ों की आवाज बन गए. अगर ज्यादा न कहूं तो आज ये गरीबों के मसीहा बन गए हैं. उन्होंने वीआईपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे किसी भी दायित्व से पीछे नहीं हटेंगे.
सीमा कुशवाहा ने थामा VIP की दामन : बता दें कि इससे पहले रविवार को रोहतास की पूर्व जिला परिषद सदस्य सीमा कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण की थी. वीआईपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत किया था. राजधानी के कंकड़बाग स्थित वीआईपी कार्यालय में आयोजित इस मिलन समारोह में सहनी ने कहा था कि सीमा कुशवाहा के पार्टी में आने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी.
क्या बोलीं थीं सीमा कुशवाहा : वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीमा कुशवाहा ने मुकेश सहनी को सामाजिक न्याय का योद्धा करार दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे बहुत कम नेता होते हैं जो समाज में पिछड़े लोगों की आवाज बनकर उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़े.