ETV Bharat / state

राजधानी में पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:03 PM IST

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने मृतक के शव को बाईपास पर रखकर यातायात को घंटो बाघित कर दिया.

पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना में एकबार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान पूर्व पार्षद नागेश्वर राय के रुप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
मामला जिले के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत चित्रगुप्त नगर का है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने मृतक के शव को बाईपास पर रखकर यातायात को घंटों बाघित कर दिया. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जल्द होगी ठोस कार्रवाई- डीएसपी
विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार ने आक्रोशित लोगों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया.

उग्र लोगों को समझाती पुलिस
उग्र लोगों को समझाती पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि राजघानी में दिनदहाड़े हुए इस वारदात से एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना तब घटित हुई जब पुलिस मुख्यालय में डीजीपी 15 आईपीएस अधिकारियों सहित 300 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर रहे थे.

पटना: राजधानी पटना में एकबार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान पूर्व पार्षद नागेश्वर राय के रुप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
मामला जिले के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत चित्रगुप्त नगर का है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने मृतक के शव को बाईपास पर रखकर यातायात को घंटों बाघित कर दिया. जिस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जल्द होगी ठोस कार्रवाई- डीएसपी
विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार ने आक्रोशित लोगों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया.

उग्र लोगों को समझाती पुलिस
उग्र लोगों को समझाती पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि राजघानी में दिनदहाड़े हुए इस वारदात से एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना तब घटित हुई जब पुलिस मुख्यालय में डीजीपी 15 आईपीएस अधिकारियों सहित 300 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर रहे थे.

Intro:पूर्व पार्षद नागेश्वर राय की पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पटना बाईपास पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. बता दें कि पूर्व पार्षद नागेश्वर राय अपने घर के बाहर खड़े थे कि बिना नंबर की एफजेड बाइक से आए बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.


Body:परिजनों ने पूर्व पार्षद को स्थानीय संजीवनी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से आक्रोशित स्थानीय ने पूर्व पार्षद की डेड बॉडी को एंबुलेंस में रखे हुए बाईपास पर लगाकर जाम कर दिया. आगजनी कर रहे स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद की डेड बॉडी को साथ रखकर पूरा बाईपास पर घंटों जाम लगाए रखा.


Conclusion:स्थानीय लोगों की मांग थी कि पूर्व पार्षद के परिजनों को प्रशासन सुरक्षा मुहैया करा है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाए साथ ही साथ पार्षद के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार ने स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया और पूर्व पार्षद के परिजनों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद घंटों से लगी जाम से निजात मिला और आक्रोशित लोगों ने भीड़ खाली किया. घटना के बाद से पूर्व पार्षद के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.