पटना: पूर्व कमिश्नर ललन कुमार जदयू में शामिल हो गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई. पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उन्होनें कहा कि ललन कुमार के आने से पार्टी मजबूत होगी. वहीं पार्टी इसी तरह अन्य पढ़े-लिखे लोगों को भी शामिल करने के लिए कार्यरत है. इससे पार्टी की मजबूती और बढ़ेगी.
बीजेपी की राह पर जदयू भी चलने लगी
जिस तरह बीजेपी नामचीन हस्तियों को पार्टी की सदस्यता दिला रही है, उसी की राह पर उसके सहयोगी जदयू भी अब चलने लगी है. पूर्व कमिश्नर ललन कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थामा है. आज जदयू के महासचिव आरसीपी सिंह ने पूर्व कमिश्नर ललन कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है.
प्रशासनिक क्षेत्र में उनके अनुभव का इस्तेमाल करेगी जदयू
इस मौके पर जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन कुमार को पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक क्षेत्र में उनके अनुभव का जदयू इस्तेमाल करेगी. उन्होनें कमिश्नर की तारीफ करते हुए कहा कि ललन कुमार जहां भी रहे हैं वह पूरी इमानदारी से अपना दायित्व को निभाते रहे हैं.