पटना: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटना पहुंचे. जंक्शन पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.
वहीं, जेडीयू और बीजेपी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने चुप्पी साध ली. अर्जुन मुंडा ने कहा कि एनडीए के दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर अभी कुछ कहना सही नहीं है. चुनाव में सभी पार्टियों की अपनी रणनीति होती है. समय आने पर इस विषय पर बात की जाएगी.
-
दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
'बिना सिर-पैर की बात कर रहा है विपक्ष'
वहीं, विपक्ष के देश में मंदी पर सवाल उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष बेवजह ही बयानबाजी कर रहा है. उसके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. जिस कारण वह बिना सिर-पैर की बातें कर रहा है. बता दें कि देवघर से दिल्ली जाने के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दुरंतो एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचे. फिर शाम की फ्लाइट से वह दिल्ली लौट गए.