पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Assembly) चल रहा है. जिसका आज सत्रहवां दिन है. सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की. पूर्व सीएम ने नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए उठाए गए कदम की सराहना की. पूर्व सीएम ने बालिकाओं के लिए साईकिल योजना, पोशाक योजना सहित कई योजना की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा बजट सत्रः आज होगी सीएम विभाग के बजट पर चर्चा
पूर्व सीएम ने की नीतीश सरकार की प्रशंसा: बिहार विधानसभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मगही में बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें इतिहास के पन्नों में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बच्चियों को साईकिल, पोशाक देकर बच्चियों को पढ़ाने की व्यवस्था की. इससे बड़ा नारी सशक्तिकरण और क्या हो सकता है. इसके लिए वे सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा का 17वां दिन: बता दें कि आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 17 वां (17th Day OF Bihar Budget Session) दिन है. आज सदन में ऊर्जा स्वास्थ संबंधित सहित कई विभागों के प्रश्न सदस्यों की ओर से पूछे गये और संबंधित विभागों के प्रभारी मंत्री ने सवाल का जवाब दिया. मुख्यमंत्री के विभाग के बजट पर भी चर्चा (Discussion On CM Department Budget) हुई और सरकार के तरफ से उत्तर दिया गया. दूसरे हाफ में लगातार विभागीय बजट की चर्चा हुई आज भी मुख्यमंत्री के विभाग के बजट की चर्चा हुई.
सीएम के नहीं रहने पर प्रभारी मंत्री ने दिया जवाब: ऐसे तो 21 मार्च को ही स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और विधानमंडल के बजट पर चर्चा होनी थी. लेकिन 21 मार्च को छुट्टी होने के कारण 24 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा हुई और सरकार की तरफ से उत्तर हुआ. 24 मार्च को पहले मुख्यमंत्री के विभागों गृह विभाग, सामान्य प्रशासन सहित अन्य के बजट पर चर्चा होनी थी. लेकिन उसे बढ़ाकर आज 25 मार्च को किया गया. ऐसे मुख्यमंत्री आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं, इसलिए प्रभारी मंत्री चर्चा के बाद जवाब दिये.
विपक्ष करता रहा सरकार को घेरने की कोशिश: विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश करता रहा है. कानून व्यवस्था से लेकर शराबबंदी और अन्य मुद्दों पर भी सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करता रहा. बुधवार और गुरुवार को मुकेश सहनी प्रकरण विधानसभा में चर्चा का विषय बना रहा. विपक्ष की ओर से आज भी कानून व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP