-
समर्थन के लिए धन्यवाद @girirajsinghbjp जी। https://t.co/yyUI6T43ZP
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समर्थन के लिए धन्यवाद @girirajsinghbjp जी। https://t.co/yyUI6T43ZP
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 5, 2023समर्थन के लिए धन्यवाद @girirajsinghbjp जी। https://t.co/yyUI6T43ZP
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 5, 2023
नई दिल्ली/ पटना : बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. न सिर्फ बिहार में बल्कि राष्ट्रीय पटल पर विधान सभा में हुए अपने अपमान को लेकर दलित समाज से अपील कर नीतीश कुमार के विरोध को व्यापक बना रहे है. इसी कड़ी में जीतन राम मांझी ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया. जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा में दलितों व महिलाओं के अपमान के विरोध स्वरूप इस एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था.
नीतीश कुमार के विरोध में धरना : सोशल मीडिया से लेकर जंतर-मंतर तक मांझी का यही कहते दिखे कि, ''मैं दलित समाज से आता हूं और सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक दलित पूर्व मुख्यमंत्री को जिस तरह से तू-तड़ाक कर अपमानित किया. वह पूरे दलित समाज का अपमान है. साथ ही विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जो कुछ भी कहा, वह भी महिलाओं का अपमान है. यही वजह है कि जंतर मंतर पर दलितों और महिलाओं के अपमान के विरोध में धरना दिया जा रहा है.''
बीजेपी नेताओं ने भी दिया धरना को समर्थन : मिली जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी ने इस धरना में देश के कई दलित-महादलित सांसदों को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया था. धरना में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी शामिल थे. इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. जीतनराम मांझी के धरना को समर्थन करने के लिए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे हुए थे.
गिरिराज सिंह भी पहुंचे थे धरना में : गिरिराज सिंह ने अपने X अकाउंट पर इस धरने की तस्वीर भी साझा की है और लिखा है कि बिहार विधानसभा में दलितों और महिलाओं के अपमान को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना. वहीं जीतनराम मांझी ने इस ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए गिरिराज सिंह को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार से 'अपमान का बदला' लेने के लिए मांझी ने खोला मोर्चा, दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सभी दलित MP को बुलावा