ETV Bharat / state

'सुधाकर सिंह पर एक्शन हो' : बोले जीतन राम मांझी- 'इधर-उधर की बात करना उचित नहीं' - बिहार न्यूज

Bihar Politics आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुधाकर सिंह जिस तरह से बयान दे रहे हैं, ऐसे में राजद को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:14 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

पटना: बिहार में आरजेडी विधायक व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर दिए विवादित बयान के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच तलवारें खिंच गई हैं. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, जिसे लेकर जेडीयू भी अब आक्रामक हो गई है. इस बीच, हम सरंक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर आरजेडी विधायक सुधाकर पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. मांझी ने कहा कि आरजेडी को सुधाकर सिंह पर फौरन कार्रवाई करनी (RJD take action against Sudhakar Singh) चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुधाकर सिंह बीजेपी के एजेंट? : बोले तेजस्वी- 'जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा..'

सुधाकर सिंह पर कार्रवाई कब? : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह कहे हैं वो अमर्यादित है और ऐसी भाषा का प्रयोग लोग नहीं करता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सुधाकर सिंह ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा की आरजेडी के लोग इसको लेकर जो बात कह रहे हैं, वो भी में समझता हूं. उनपर कार्रवाई जल्दी होनी चाहिए. जिससे लगे की महागठबंधन में एकजुटता है और ऐसे बोलने से लोग परहेज करेंगे.

"हम पहले से ही कहते रहे हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बने. जिससे कि ऐसी बातों का निपटारा किया जाए, लेकिन घटक दल मिलकर कोऑर्डिनेशन कमिटी भी नहीं बना रहे हैं, तो तरह-तरह की बातें जो सामने आ रही है. कहीं न कहीं ऐसे हालात में चाहिए कि राष्ट्रीय जनता दल को सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें. आरजेडी के नेता यह कहते हैं कि लालू जी अभी विदेश में है, उन तक बात पहुंचा दी गई है. उसके बाद कुछ विचार होगा तो हमारे हिसाब से यह ठीक नहीं है और ऐसे में महागठबंधन ठीक से नहीं चलेगा."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

'बीजेपी के उकसावे में दे रहे बयान' : हम सरंक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जिस तरह का बयान सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया है. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के उकसावे में इस तरह का वह बयानबाजी कर रहे हैं. यह बात अगर आरजेडी के लोग मानते हैं तो फिर जल्दी से जल्दी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

मांझी ने कहा था- 'बीजेपी के साथ सुधाकर सिंह' : इससे पहले सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा था कि, '' माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh Controversial Statement) ने साबित कर दिया है कि भले ही वह आरजेडी में हों लेकिन उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल बीजेपी के साथ ही है. ऐसे में @RJDforIndia की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें. यही गठबंधन धर्म का पालन होगा.''

क्या करेंगे तेजस्वी यादव? : बता दें कि मंगलवार शाम पटना लौटे तेजस्वी यादव से जब सुधाकर सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो कोई सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी बोलेगा, उसे 'बीजेपी का एजेंट' माना जाएगा. उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं किअगर कोई सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ कहता है, तो माना जाएगा कि वह बीजेपी के एजेंडे के तहत काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आरजेडी के पिछले सत्र के दौरान हमने फैसला किया था कि गठबंधन पर बयान देने के लिए मैं और लालू जी अधिकृत हैं. लेकिन अगर कोई नीतीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात लालू जी के संज्ञान में लाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

पटना: बिहार में आरजेडी विधायक व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर दिए विवादित बयान के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच तलवारें खिंच गई हैं. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, जिसे लेकर जेडीयू भी अब आक्रामक हो गई है. इस बीच, हम सरंक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर आरजेडी विधायक सुधाकर पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. मांझी ने कहा कि आरजेडी को सुधाकर सिंह पर फौरन कार्रवाई करनी (RJD take action against Sudhakar Singh) चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुधाकर सिंह बीजेपी के एजेंट? : बोले तेजस्वी- 'जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा..'

सुधाकर सिंह पर कार्रवाई कब? : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह कहे हैं वो अमर्यादित है और ऐसी भाषा का प्रयोग लोग नहीं करता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सुधाकर सिंह ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा की आरजेडी के लोग इसको लेकर जो बात कह रहे हैं, वो भी में समझता हूं. उनपर कार्रवाई जल्दी होनी चाहिए. जिससे लगे की महागठबंधन में एकजुटता है और ऐसे बोलने से लोग परहेज करेंगे.

"हम पहले से ही कहते रहे हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बने. जिससे कि ऐसी बातों का निपटारा किया जाए, लेकिन घटक दल मिलकर कोऑर्डिनेशन कमिटी भी नहीं बना रहे हैं, तो तरह-तरह की बातें जो सामने आ रही है. कहीं न कहीं ऐसे हालात में चाहिए कि राष्ट्रीय जनता दल को सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें. आरजेडी के नेता यह कहते हैं कि लालू जी अभी विदेश में है, उन तक बात पहुंचा दी गई है. उसके बाद कुछ विचार होगा तो हमारे हिसाब से यह ठीक नहीं है और ऐसे में महागठबंधन ठीक से नहीं चलेगा."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

'बीजेपी के उकसावे में दे रहे बयान' : हम सरंक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जिस तरह का बयान सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया है. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के उकसावे में इस तरह का वह बयानबाजी कर रहे हैं. यह बात अगर आरजेडी के लोग मानते हैं तो फिर जल्दी से जल्दी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

मांझी ने कहा था- 'बीजेपी के साथ सुधाकर सिंह' : इससे पहले सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा था कि, '' माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh Controversial Statement) ने साबित कर दिया है कि भले ही वह आरजेडी में हों लेकिन उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल बीजेपी के साथ ही है. ऐसे में @RJDforIndia की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें. यही गठबंधन धर्म का पालन होगा.''

क्या करेंगे तेजस्वी यादव? : बता दें कि मंगलवार शाम पटना लौटे तेजस्वी यादव से जब सुधाकर सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो कोई सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी बोलेगा, उसे 'बीजेपी का एजेंट' माना जाएगा. उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं किअगर कोई सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ कहता है, तो माना जाएगा कि वह बीजेपी के एजेंडे के तहत काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आरजेडी के पिछले सत्र के दौरान हमने फैसला किया था कि गठबंधन पर बयान देने के लिए मैं और लालू जी अधिकृत हैं. लेकिन अगर कोई नीतीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात लालू जी के संज्ञान में लाएंगे.

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.