ETV Bharat / state

मांझी ने किया अपनी खराब तबीयत वाली खबर का खंडन, कहा: ' मैं जल्द आप सबों के बीच होउंगा' - जीतन राम मांझी के स्वास्थ्य की स्थिति

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने तबियत बिगड़ने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं रोज योग कर रहा हूं, टहल रहा हूं पर कुछ मीडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है. मेरे सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होउंगा.

jitan ram manjhi clarified on rumours about his health status
jitan ram manjhi clarified on rumours about his health status
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:17 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने तबियत बिगड़ने की खबर का खंडन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होउंगा. जीतन राम मांझी ने ये ट्वीट इसलिए किया क्योंकि कुछ दिन पहले एक खबर चली थी कि जीतन राम मांझी की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है.

जीतन राम मांझी के ट्वीट में लिख है कि "मैं रोज योग कर रहा हूं, टहल रहा हूं पर कुछ मिडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है."

अभी भी अस्पताल में हैं जीतन राम मांझी
बता दें कि 13 दिसंबर को हम प्रमुख जीतन राम मांझी को कोरोना हो गया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. हालांकि वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

मांझी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, उनसे आग्रह है कि कृप्या वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने तबियत बिगड़ने की खबर का खंडन किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होउंगा. जीतन राम मांझी ने ये ट्वीट इसलिए किया क्योंकि कुछ दिन पहले एक खबर चली थी कि जीतन राम मांझी की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है.

जीतन राम मांझी के ट्वीट में लिख है कि "मैं रोज योग कर रहा हूं, टहल रहा हूं पर कुछ मिडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है."

अभी भी अस्पताल में हैं जीतन राम मांझी
बता दें कि 13 दिसंबर को हम प्रमुख जीतन राम मांझी को कोरोना हो गया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. हालांकि वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

मांझी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, उनसे आग्रह है कि कृप्या वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.