पटना: पूर्व सीएम स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर यहां से विधानसभा ले जाया गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विधानसभा पहुंचा पार्थिव शरीर
जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचे ही लोगों ने उनके नाम का नारा लगाना शुरू कर दिया. पटना एयरपोर्ट से जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर विधानसभा ले जाया गया. स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी विधानसभा उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान भारी तादाद में लोगों ने महान नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली में ली अंतिम सांस
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में जगन्नाथ मिश्रा ने अपनी आखिरी सांसें ली. जिसके बाद से पूरा राजनीतिक खेमा सदमे में है. उनके निधन के बाद से देश के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को इस दर्द से उबरने की प्रार्थना की.