पटना: हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एनआरसी लागू कर भाजपा के नेता पूरे देश में छलबल के साथ अपनी सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिये संख्या बल नहीं है फिर भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व अपनी सरकार बनाना चाहते हैं.
मांझी ने कहा कि जब बीजेपी के पास बहुमत नहीं है तो विपक्ष को मौका मिलना चाहिये. लेकिन भाजपा जानबूझकर समय बर्बाद कर रही है जो कि असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता कोर्ट की शरण में गये हैं. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि न्यायालय का फैसला भी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ही पक्ष में आयेगा.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: NRC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
मांझी ने नीतीश कुमार को किया आगाह
जीतन राम मांझी ने कहा की झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वहां भी भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है. लेकिन भाजपा झारखंड में भी छलबल करके सरकार बनाने की कोशिश करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें अब होशियार रहना चाहिए. भले ही नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं लेकिन भाजपा अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी. क्योंकि नीतीश कुमार ने भाजपा के कई फैसले का विरोध किया है, आने वाले दिनों में भाजपा भी उसका बदला लेगी.