नई दिल्ली/पटना : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस और लोकपाल के वर्तमान सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी हालत गंभीर है, उन्हें अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में रखा गया है. भारत के वे पहले बड़े पद पर आसीन शख्स हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है.
बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं एके त्रिपाठी
बता दें कि जस्टिस एके त्रिपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस बनने से पूर्व पटना उच्च न्यायालय में जज के पद पर आसीन थे. जस्टिस त्रिपाठी मूल रूप से बोकारो के निवासी हैं और इनकी स्कूली शिक्षा बोकारो से ही हुई है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने सन 1981 से पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. अक्टूबर 2006 में वह पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में जुड़े और 7 जुलाई 2018 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने.
एम्स में चल रहा है इलाज
अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) के अधिकारियों ने बताया कि जस्टिस एके त्रिपाठी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम को लगाया गया है.