पटना: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र नारायण सिंह को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जीतेंद्र नारायण को राजीव नगर दीघा रोड स्थित एक होटल का मालिक बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जीतेंद्र बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे थे.
यह भी पढ़ें- CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
बीएमपी की जमीन पर करा रहे थे निर्माण
गौरतलब है कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड स्थित बीएमपी 1 के निर्माण के लिए 30 एकड़ जमीन चिह्नित कर नापी की गई थी है. सोमवार को उस जमीन पर जीतेंद्र नारायण सिंह द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था. कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र राजू और राजीव नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बीते एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, 12 से अधिक लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज है.