ETV Bharat / state

कश्मीरी सेब बेचने के नाम पर 37 लाख की जालसाजी, पटना के गांधी मैदान थाने में FIR

पटना में बिस्कोमान (Biscomaun in Patna) के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने मुजफ्फरपुर के व्यवसायी राजीव रंजन पर बिस्कोमान से 37 लाख 76 हजार रुपये का कश्मीरी सेब खरीदकर पैसे नहीं देना का आरोप लगाया है. और इसको लेकर गांधी मैदान थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है.

व्यापारी पर गबन का लगा आरो
व्यापारी पर गबन का लगा आरोप
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 12:42 PM IST

पटना: बिस्कोमान ( Biscoman ) के एक अधिकारी ने मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ( Businessmen Of Muzaffarpur ) राजीव रंजन पर 37 लाख 76 हजार रुपए गबन (Stealing) करने का आरोप लगाते हुए पटना के गांधी मैदान थाने ( Gandhi Maidan Police Station ) में प्राथमिकी दर्ज कराया है. व्यापारी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- 'DM साहब मैं जिंदा हूं! ये लोग पैसे के लिए कागज पर मुझे मुर्दा बता रहे'

बिस्कोमान के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा लिखित शिकायत पटना के गांधी मैदान थाने में दी गई है. दर्ज प्राथमिकी में मनीष कुमार ने बताया है कि वर्ष 2019 में राजीव रंजन ने बिस्कोमान से 35 लाख 76 हजार रुपये का कश्मीरी सेब खरीदा था और अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया है.

जबकि खरीदे गए सारे सेब की बिक्री व्यवसायी ने कर दी है. जब राजीव रंजन से बिस्कोमान प्रभारी मनीष कुमार ने पैसे मांगे तो उसने चेक दे दिया, जो बाउंस कर गया.

मनीष ने पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि बिस्कोमान ने कश्मीर के सेब और नारियल की बिक्री की थी. सेब और नारियल की खरीद करने वाली एजेंसियों और विक्रेताओं को सेब या नारियल क्रेडिट पर देने के बाद उसे बेचकर पैसे लौटाने थे, जिसे राजीव ने आज तक नहीं लौटाया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: 6 लाख गबन केस में मनरेगा पीओ समेत 5 पर आरोप पत्र गठित, कार्रवाई का आदेश

मनीष कुमार ने अपने दर्ज प्राथमिकी में पटना के गांधी मैदान थाने को जानकारी दी है कि 25 अक्टूबर 2019 से 2 नवंबर 2019 तक 8 लाख 54 हजार रुपए का और 5 नवंबर 2019 से 10 नवंबर 2019 तक 29 लाख 21 हजार रुपये कीमत का सेब राजीव को दिया गया.

इसके बावजूद उसने अभी तक पैसे जमा नहीं करवाए हैं. वहीं पटना के गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज होते ही थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पटना: बिस्कोमान ( Biscoman ) के एक अधिकारी ने मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ( Businessmen Of Muzaffarpur ) राजीव रंजन पर 37 लाख 76 हजार रुपए गबन (Stealing) करने का आरोप लगाते हुए पटना के गांधी मैदान थाने ( Gandhi Maidan Police Station ) में प्राथमिकी दर्ज कराया है. व्यापारी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- 'DM साहब मैं जिंदा हूं! ये लोग पैसे के लिए कागज पर मुझे मुर्दा बता रहे'

बिस्कोमान के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा लिखित शिकायत पटना के गांधी मैदान थाने में दी गई है. दर्ज प्राथमिकी में मनीष कुमार ने बताया है कि वर्ष 2019 में राजीव रंजन ने बिस्कोमान से 35 लाख 76 हजार रुपये का कश्मीरी सेब खरीदा था और अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया है.

जबकि खरीदे गए सारे सेब की बिक्री व्यवसायी ने कर दी है. जब राजीव रंजन से बिस्कोमान प्रभारी मनीष कुमार ने पैसे मांगे तो उसने चेक दे दिया, जो बाउंस कर गया.

मनीष ने पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि बिस्कोमान ने कश्मीर के सेब और नारियल की बिक्री की थी. सेब और नारियल की खरीद करने वाली एजेंसियों और विक्रेताओं को सेब या नारियल क्रेडिट पर देने के बाद उसे बेचकर पैसे लौटाने थे, जिसे राजीव ने आज तक नहीं लौटाया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: 6 लाख गबन केस में मनरेगा पीओ समेत 5 पर आरोप पत्र गठित, कार्रवाई का आदेश

मनीष कुमार ने अपने दर्ज प्राथमिकी में पटना के गांधी मैदान थाने को जानकारी दी है कि 25 अक्टूबर 2019 से 2 नवंबर 2019 तक 8 लाख 54 हजार रुपए का और 5 नवंबर 2019 से 10 नवंबर 2019 तक 29 लाख 21 हजार रुपये कीमत का सेब राजीव को दिया गया.

इसके बावजूद उसने अभी तक पैसे जमा नहीं करवाए हैं. वहीं पटना के गांधी मैदान थाना में मामला दर्ज होते ही थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.