पटना: बिहार विधानसभा में आज जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट पर चर्चा हुई. वन एवं जलवायु मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बजटीय वर्ष में कई योजना शुरू करने का सदस्यों को आश्वासन दिया. वहीं, नीलगाय को लेकर सदन में वन मंत्री से विधायकों ने सवाल पूछे. इस पर मंत्री बबलू ने कहा कि नीलगाय के विषय में विभाग स्थाई समाधान निकालेगा. वहीं, कई जिलों में बंदरों के उत्पात पर मंत्री ने कहा कि रानीगंज में बंदर बगीचा बनाया जाएगा. जो देश में अपनी तरह का इकलौता पर्यटक केन्द्र बनेगा.
यह भी पढ़ें: 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
किसानों को मिलेगी नीलगाय मारने की छूट
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विधानसभा में विभाग के बजट सत्र पर जवाब देते हुए कहा की नीलगाय की समस्या का समाधान विभाग खोज रहा है. नीलगाय की नसबंदी कराने के साथ ही परमिशन लेकर किसानों को मारने की भी छूट मिलेगी.
सूबे के बंदरों को पकड़कर रानीगंज बंदर बगीचे में रखा जाएगा
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कई इलाकों में बंदरों के उत्पात की भी खबर मिलती है. विभाग ने इस समस्या का समाधान करने का भी फैसला लिया है. इस वित्तीय वर्ष में रानीगंज में बंदर बगीचा बनाया जाएगा. जिसमें प्रदेशभर के बंदरों को पकड़ कर रखा जाएगा. लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र भी बनेगा और इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जिस CM को जय श्रीराम सुनने से आती है खीझ, बंगाल की जनता उन्हें करेगी खारिज: तार किशोर प्रसाद
पटना जू में अब दिखेगा एनकोंडा
नीरज बबलू ने सदन के अंदर इस वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ पौधा लगाने की भी घोषणा की. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि पटना जू में दर्शकों के लिए कई देशों से जानवर भी मंगाए जाने की योजना है जिसमें एनाकोंडा को भी लाए जाने की तैयारी हो रही है.