पटना: राजधानी के धार्मिक स्थल से हिरासत में लिए गए 12 विदेशी नागरिकों को गुरुवार को जांच के लिए पटना एम्स लाया गया. जांच के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों में 7 और विदेशी पकड़े गए हैं.
पटना के फुलवारी शरीफ से पकड़े गए इन विदेशियों की एम्स में जांच कराई गई है. छानबीन के दौरान पता चला कि हाल में पकड़े गए 7 विदेशी उज्बेकिस्तान से पटना पहुंचे थे. स्थानीय लोगों की खबर पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद एहतियातन सभी विदेशी मेहमानों को कोरोना जांच के लिए पटना एम्स ले गयी.
धार्मिक प्रचार के लिए पहुंचे पटना
बता दें कि इससे पहले फुलवारी के अल्वा कोलोनी में छिपे 5 विदेशी मेहमानों को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया है. फुलवारी के पहले पटना के ही कुर्जी इलाके से भी कई विदेशी लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जो किर्गिस्तान से यहां धार्मिक प्रचार करने आये थे.
एसएचओ ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए फुलवारी एसएचओ रफीकुर रहमान ने बताया कि पकड़े गए 7 संदिग्ध लोगोंं की एम्स में जांच कराई गयी है. साथ ही उन्हें निगरानी में रखा गया है. थानेदार ने बताया कि धार्मिक प्रचार में ये लोग उज्बेकिस्तान से आये थे. वहीं एम्स में कोरोना से हुई मौत के बाद पुलिस-प्रशासन लगातर अलर्ट पर है.