पटना: बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी लगातार पुलिस अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में लगी हुई है. एक बार फिर जिले की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां मनेर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
अंग्रेजी शराब की खेप बरामद
मनेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के नागा टोला के एक मकान में अवैध तरीके से शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित करते हुए छापेमारी करने पहुंची. जहां मौके से 754 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई.
तीन लोग गिरफ्तार
साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले आई. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव का आज तीसरा चरण है. चुनाव के दौरान शराब का भी कारोबार काफी बढ़ जाता है. लेकिन प्रशासन लगातार इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई में लगी हुई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान के नागा टोला के एक मकान में शराब का कारोबार अवैध तरीके से चल रहा है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. जहां से करीब 750 एमएल के 1006 बोतल की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में है. वहीं इस छापेमारी में 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में थाना लाई गई है. फिलहाल तीनों युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर शराब किसकी है.