पटना: बिहार में इन दिनों एक बार फिर से मॉनसून का सिस्टम एक्टिवेट हुआ है. उत्तर बिहार के इलाकों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं बुधवार को पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया जैसे उत्तर पूर्व के जिलों में सुबह से बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather : गरज के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने 20 जिलों को जारी किया येलो अलर्ट
बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना: बक्सर, रोहतास, कैमूर जैसे दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में बुधवार सुबह हल्के से मध्यम स्तर का बारिश देखने को मिला है. मौसम विभाग की माने तो आगामी 13 जुलाई तक यह मानसून का सिस्टम सक्रिय है. लेकिन उत्तर बिहार में बारिश अच्छी होने के साथ-साथ अभी भी दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश के आसार नहीं बन रहे है.
उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में बारिश का अनुमान: पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मॉनसून की ड्रोनी रेखा जैसलमेर, सीकर, सुल्तानपुर, पटना और मालदा से होकर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के उत्तर भाग के अनेक स्थानों पर और दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर के वर्षा का पूर्वानुमान है.
सीमांचल भारी बारिश का अनुमान: मौसम विभाग ने सुपौल, किशनगंज और पूर्णिया में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और अररिया जिले में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन मौसमी कारकों को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के समय खुले मैदान से दूर रहने की अपील की है और बिजली के खंभे और ऊंचे पेड़ से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि बारिश की स्थिति बनने पर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया जाता है. इस समय जरूरी है कि लोग पक्के मकान की शरण में जाएं. बताते चलें कि अभी भी प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. दक्षिणी बिहार में सामान्य से 60 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि उत्तरी बिहार में बारिश की स्थिति ठीक-ठाक है.