पटना: लॉक डाउन का आज छठा दिन है. इसी क्रम में शनिवार को इनकम टैक्स गोलंबर पर उत्तर प्रदेश के बलिया से आए स्टील के बर्तन बेचने वाले कुछ फुथपाथी विक्रेता पुलिस से घर भेजने की गुहार लगाते नजर आए. दर्जनों की संख्या में इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. महिलाओं का साफ-साफ कहना है कि उत्तर प्रदेश बलिया के हम लोग रहने वाले हैं और पटना में घूम-घूम कर स्टील का बर्तन बेचते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी रात फुटपाथ पर ही कटती है और अभी भी हम फुटपाथ पर ही हैं. खाने-पीने का कोई दिक्कत नहीं होता है, लेकिन हम लोग अपने घर पर छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पटना आए हुए हैं.
लोगों को समझाते पुलिस के अधिकारी खाने-पीने और रहने की गई व्यवस्थाकोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर और पुरुष और महिलाओं को समझाकर उन्हें मिलर स्कूल जाने का व्यवस्था करवाया. जहां पर कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. वहां उनलोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी महिलाएं जिद पर अड़ी रही कि उन्हें उत्तर प्रदेश के बलिया जाना है. महिला का कहना है कि वे बच्चे को छोड़कर घर से बाहर आयी है और अचानक लॉक डाउन होने के कारण वापस नहीं जा पा रही है. स्थानीय पुलिस ने काफी देर समझाया. इसके बाद वह लोग मिलर स्कूल में चल रहे कम्युनिटी किचन में चले गए.साधन नहीं होने के कारण लोग बेबसपटना में बाहर से आने वाले फुटपाथ दुकानदार है लगातार घर जाने की बात कर रहे है, लेकिन साधन नहीं होने के कारण बेबस दिख रहे हैं. र सरकार ने जरूर खाने-पीने और रहने की व्यवस्था फुटपाथ दुकानदारों, रिक्शा चालकों के लिए किया है,लेकिन कोरोना वायरस जैसे महामारी के बारे में जैसे-जैसे इन लोगों को पता चलता है. अपने परिवार के पास जाने की इच्छा बलवती होती जा रही है.