पटना: लॉक डाउन का आज छठा दिन है. इसी क्रम में शनिवार को इनकम टैक्स गोलंबर पर उत्तर प्रदेश के बलिया से आए स्टील के बर्तन बेचने वाले कुछ फुथपाथी विक्रेता पुलिस से घर भेजने की गुहार लगाते नजर आए. दर्जनों की संख्या में इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. महिलाओं का साफ-साफ कहना है कि उत्तर प्रदेश बलिया के हम लोग रहने वाले हैं और पटना में घूम-घूम कर स्टील का बर्तन बेचते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी रात फुटपाथ पर ही कटती है और अभी भी हम फुटपाथ पर ही हैं. खाने-पीने का कोई दिक्कत नहीं होता है, लेकिन हम लोग अपने घर पर छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पटना आए हुए हैं.
घर जाने की गुहार लगाते नजर आए दुकानदार, बोले- छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर आए हैं पटना
राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर फुटपाथी दुकानदार अपने घर बलिया जाने के लिए पुलिस से गुहार करते नजर आए. इसके बाद मौके पर पहुंच कर कोतवाली थाना पुलिस ने उनलोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की.
पटना: लॉक डाउन का आज छठा दिन है. इसी क्रम में शनिवार को इनकम टैक्स गोलंबर पर उत्तर प्रदेश के बलिया से आए स्टील के बर्तन बेचने वाले कुछ फुथपाथी विक्रेता पुलिस से घर भेजने की गुहार लगाते नजर आए. दर्जनों की संख्या में इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. महिलाओं का साफ-साफ कहना है कि उत्तर प्रदेश बलिया के हम लोग रहने वाले हैं और पटना में घूम-घूम कर स्टील का बर्तन बेचते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी रात फुटपाथ पर ही कटती है और अभी भी हम फुटपाथ पर ही हैं. खाने-पीने का कोई दिक्कत नहीं होता है, लेकिन हम लोग अपने घर पर छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पटना आए हुए हैं.