ETV Bharat / state

पटना: युद्धस्तर पर बाढ़ राहत कार्य, SK मेमोरियल हॉल में बनाया गया फूड पैकेजिंग स्टोर - relief work in patna

राजधानी में हुई भारी के बाद कई ईलाके जलमग्न हो गए. जिसमें कई लोग अभी भी फंसे हुए है. वहीं, सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य चला रही है. इसके लिए श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है.

food packaging
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:35 AM IST

पटना: राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है. जहां पर फूड की पैकेजिंग हो रही है. छोटे-छोटे बोरे में आलू, चूड़ा, गुड़, कैंडल, माचिस, पीने का पानी, बिस्किट और कुछ मेडिसिन पैक किए जा रहे हैं. जिसे जलजमाव वाले क्षेत्रों में पीड़ितों के लिए भेजा जाएगा.

patna news
महिला कर्मचारी

जलमग्न मुहल्ले में अभी भी फंसे हैं लोग
बता दें कि राजधानी में कई मुहल्ले जलमग्न हो चुके हैं, जहां पर सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उन लोगों के बीच राहत कार्य पहुंचाने के लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए गांधी मैदान के पास स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है. जहां कई कर्माचारी फूड की पैकेजिंग कर रहे हैं.

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हो रहा फूड पैकेजिंग

फूड पैकेट वितरण के लिए 22 ट्रैक्टर और 11 ट्रक की व्यवस्था
फूड पैकेजिंग करती महिला कर्मचारियों ने बताया कि एक छोटे से बोरे में फूड पैकेजिंग कर सभी बाढ़ वाले इलकों में भेजे जा रहे हैं. हमलोग इन पैकेटों में 2.5 किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़, आलू, कैंडल, माचिस, बिस्किट के साथ मेडिसिन भी पैक कर रहे हैं. वहीं, मेडिसिन में शरीर दर्द, उल्टी, खुजली और एंटीबायोटिक की दवाईयां पैक किये जाते हैं. इस तैयार फूड पैकेटो को बाढ़ वाले एरिया में वितरित करने के लिए 18 पिकअप वैन, 22 ट्रैक्टर और 11 ट्रक की व्यवस्था की गई है.

patna news
तैयार फूड पैकेट

पटना: राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है. जहां पर फूड की पैकेजिंग हो रही है. छोटे-छोटे बोरे में आलू, चूड़ा, गुड़, कैंडल, माचिस, पीने का पानी, बिस्किट और कुछ मेडिसिन पैक किए जा रहे हैं. जिसे जलजमाव वाले क्षेत्रों में पीड़ितों के लिए भेजा जाएगा.

patna news
महिला कर्मचारी

जलमग्न मुहल्ले में अभी भी फंसे हैं लोग
बता दें कि राजधानी में कई मुहल्ले जलमग्न हो चुके हैं, जहां पर सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. उन लोगों के बीच राहत कार्य पहुंचाने के लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए गांधी मैदान के पास स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है. जहां कई कर्माचारी फूड की पैकेजिंग कर रहे हैं.

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हो रहा फूड पैकेजिंग

फूड पैकेट वितरण के लिए 22 ट्रैक्टर और 11 ट्रक की व्यवस्था
फूड पैकेजिंग करती महिला कर्मचारियों ने बताया कि एक छोटे से बोरे में फूड पैकेजिंग कर सभी बाढ़ वाले इलकों में भेजे जा रहे हैं. हमलोग इन पैकेटों में 2.5 किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़, आलू, कैंडल, माचिस, बिस्किट के साथ मेडिसिन भी पैक कर रहे हैं. वहीं, मेडिसिन में शरीर दर्द, उल्टी, खुजली और एंटीबायोटिक की दवाईयां पैक किये जाते हैं. इस तैयार फूड पैकेटो को बाढ़ वाले एरिया में वितरित करने के लिए 18 पिकअप वैन, 22 ट्रैक्टर और 11 ट्रक की व्यवस्था की गई है.

patna news
तैयार फूड पैकेट
Intro: राजधानी में आए आफत की बारिश से पटना के कई मुहल्ले जलमग्न हो गए हैं, उन मोहल्ले वासियों को बीच राहत पहुंचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर से राहत कार्य चला रही है
वही कृष्ण मेमोरियल हॉल में फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है, जहां से आपदा पीड़ित लोगों के बीच फूट भेजा जा रहा है



नोट:--विजूअल अलग से भेजी गयी है


Body:राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आपदा से पीड़ित लोगों के लिए फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है, जहां पर फूड की पैकेजिंग हो रही है, छोटे-छोटे बोरे में आलू, चूड़ा, कैंडल, सलाई, पीने का पानी, बिस्किट एवं कुछ मेडिसिन पैक किए जा रहे हैं और उनसे जलजमाव वाले क्षेत्रों में यहां से पैक कर भेज जा रहे हैं,
राजधानी पटना में तकरीबन एक दर्जन मुहल्ले जलमग्न हो चुके हैं, जहां पर सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन लोगों के बीच राहत कार्य पहुंचाने के लिए सरकार भी हर संभव प्रयासरत है और उन्हीं समूह के लिए राजधानी पटना में कृष्ण मेमोरियल हॉल को सुपर जोन फूड पैकेजिंग स्टोर बनाया गया है जहां से सभी क्षेत्रों में फूड भेजे जा रहे हैं


Conclusion:एक छोटे से बोरे में फूड पैकेजिंग स्टोर कर सभी बाढ़ राहत वाले मोहल्ले में भेजे जा रहे हैं खाने के लिए आलू चूड़ा कैंडल माचिस पीने के लिए पानी बिस्किट पावरोटी वही मेडिसिन की भी व्यवस्था की जा रही है मेडिसिन में शारीरिक दर्द उल्टी खुजली एंटीबायोटिक इत्यादि के दवाओं को भी उसपैकेज में डाला जा रहा है
आपदा प्रीत के बीच राहत कार्य चलाए जा रहे हैं और जोनल फूड पैकेजिंग स्टोर के समक्ष 22 ट्रैक्टर की गाड़ी 18 पिकअप वैन एवं 11 ट्रक की व्यवस्था की गई है जहां से विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है


वाक्थ्रू

राहत कार्य मे जुटे महिला कर्मचारी
बाईट:-सुमंति सिन्हा,पर्यवेक्षक
बाईट:-रागनी,सहकारिता पदाधिकारी
बाईट:-शिखा वर्मा,आपदा,सदर प्रखंड पटना
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.