पटनाः लॉकडाउन लागू होने से दूसरे जिलों के मजदूर राजधानी में फंस गए हैं. साथ ही बहुत सारे ऐसे मजदूर हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉकडाउन की वजह से खत्म हो गई है. इस गरीब बेसहारा मजदूरों को पटना नगर निगम की तरफ से आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे गरीब मदजूरों को काफी राहत मिल रही है.
आश्रय गृह में कराया जाता है भोजन
गायघाट स्थित पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के आश्रय गृह में दर्जनों मजदूर और राहगीर आकर अपनी भूख और थकान मिटाकर अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं. यहां प्रतिदिन दर्जनों मजदूरों को भोजन कराया जाता है.
300 आदमी का भोजन किया जाता है तैयार
आश्रय गृह के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि हर दिन लगभग 300 आदमी का भोजन तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां के स्थानीय मजदूरों को भोजन कराया जाता है. साथ ही बाहर से आए मजदूरों के लिए भोजन के साथ ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. रवि कुमार ने बताया कि कई मजदूर यहां ठहरते हैं तो कई लोग भोजन करके पैदल निकल जाते हैं.