पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वी पुण्यतिथि पर लोक गायिका चंदन कुमारी ने भोजपुरी गीत प्रस्तुत किया. गायिका ने अगौनी गाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. बिहार कला पुरस्कार से नवाजी गई लोक गायिका चंदन कुमारी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है.
बिहार कला पुरस्कार सम्मान से नवाजी गई चंदन कुमारी
बापू के पुण्य तिथि के दिन हमें बिहार कला पुरस्कार से नवाजा गया है. यह सिर्फ मेरे लिए गर्व की बात नहीं बल्कि आज पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. चंदन कुमारी ने कहा कि बिहार से हैं इसलिए भोजपुरी में बात करेंगी. गायिका ने कहा कि लोक गायकी के लिए पहली बार बिहार सरकार से सम्मान मिला है. इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि वह लोकगीत पर कार्य कर रहे हैं और आगे तक पहुंचाना चाहती है.
पढ़ें: लंबे समय बाद बिहार कला सम्मान का किया गया आयोजन, 37 कलाकारों को मिला पुरस्कार
अगौनी गाकर दी बापू को श्रद्धांजलि
बिहार में ऐसे कलाकार हैं जो काफी प्रतिभावान थे और है. वह आज के समय में गुम से हो गए हैं. उन्हें लोगों के बीच रखना और लोगों को उनके बारे में बताना मुख्य उद्देश्य है. गीतकार रसूल मियां, महेंद्र मिसिर के पूर्वी से भिखारी ठाकुर के गीत से मेरी शुरुआत हुई थी. जब गांधी को गोली लगी थी तब रसूल मियां बंगाल में थे. जब उन्हें पता चला कि गांधी को गोली लगी है तो उन्होंने गीत अगौनी को लिखा था. लोक गायिका चंदन कुमारी ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर यही गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि चंदन कुमारी को विंध्यवासिनी देवी युवा पुरस्कार लोक गायन के लिए आज बिहार कला पुरस्कार से नवाजा गया है.