पटना: चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट (CBI Special Court Patna) में पेश हुए. पटना सिविल कोर्ट से निकलने के बाद लालू यादव पटना सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल (St. Joseph's Girls High School) पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल की सिस्टर से मुलाकात की और चाय नाश्ता भी किया. इस दौरान आस-पास मौजूद लोग लालू की एक झलक पाने को बेताब दिखे. राजद सुप्रीमो ने भी लोगों को निराश नहीं किया.
यह भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
आस-पास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से लालू यादव ने मुलाकात की. लालू से मुलाकात के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि लालू यादव हमारे मसीहा हैं. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें मिलकर फंसाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी-मीसा के साथ लालू पहुंचे पटना, बड़े बेटे से नहीं हुई मुलाकात, तेजप्रताप बोले- जिम गए हुए थे
"हमलोग भगवान से लालू जी को स्वस्थ रखने की कामना करते हैं. लालू को नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने फंसाने का काम किया है. लालू बीमार हैं, अब उन्हें बख्श दीजिए."- लालू समर्थक
सीबीआई की विशेष कोर्ट ने चारा घोटाले के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले की सुनवाई के दौरान लालू समेत सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर यानी कि आज सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था. लालू यादव कल देर शाम पटना पहुंच चुके थे. चारा घोटाले मामले में आधे सजा काट लेने के बाद लालू यादव को बेल मिला था, जिस वजह से वह बाहर हैं. इससे पहले भी जमानत मिलने के बाद कई तरह की बीमारियों से लालू यादव जूझ रहे हैं जिस वजह से वह दिल्ली में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें - चुनाव को देखते हुए केंद्र ने कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया : लालू यादव
बता दें कि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए. सीबीआई के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि इस मामले में उनके पास कोई गवाह हो तो 30 नवंबर को पेश करें. हालांकि कोर्ट ने यह निर्देश नहीं दिया गया है कि लालू यादव सशरीर पेश हों. फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवबंर को होगी.
बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू यादव स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में सदेह उपस्थित हुए थे. गौरतलब है कि स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है. बांका उपकोषागार (Banka Sub-treasury) से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP