पटनाः कोरोना जैसे महमारी को रोकने के लिये हमारे डॉक्टर, सफाईकर्मी, स्वास्थयकर्मी और सुरक्षाकर्मी सबकुछ छोड़कर एकमात्र कोरोना खात्मा के उदेश्य से लगे है. आज उन्हीं के सम्मान में आर्मी के जवानों ने राजधानी पटना एम्स, विधानसभा और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की.
कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा
वहीं, आसमान में हेलीकॉप्टर को देखते ही डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने भारत माता की जय, हम होंगे कामयाब एक दिन और कोविड-19 कि खात्मा ही हमारा उद्देश्य समेत कई तरह के नारे लगाए. अस्पताल के नर्सों ने भी आर्मी के जवानों को तिरंगा से अभिनन्द किया.
कोरोना वॉरियर्स ने भी जवानों को तिरंगे से दी सलामी
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आर्मी के जवानों ने आसमान में हेलीकॉप्टर से पुष्पों की और वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. वहीं, अस्पताल के मुख्य द्वार पर कोरोना वॉरियर्स ने भी आर्मी के जवानों को तिरंगे से सलामी दी और कहा कि हम होंगे कामयाब एक दिन.