पटना: बिहार में हो रही बारिश से कई नदियां (River) उफान पर है. राजधानी पटना (Patna) से सटे धनरूआ में नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिससे लोगों को बाहर निकलने के लिए खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी सड़कों के ऊपर आ गया है. यहां पर आवागमन में लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है.
ये भी पढ़ें- उत्तर बिहार की नदियों का तांडव जारी, अब गंगा का भी बढ़ रहा जलस्तर
बता दें कि पटना-गया स्टेट हाइवे पर धनरूआ के भखरी जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दरधा, कररूआ और भुतही नदी उफान पर है. जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है और लोगों मे दहशत का माहौल है.
नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग अपनें घरों को छोड़ने लगे हैं. प्रशासन ने सभी तटवर्ती इलाकों में बसे गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. धनरूआ में बाढ़ के पानी से तकरीबन 10 पंचायतों के 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही करीब हजारों एकड़ खेती चौपट हो रही है.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग परेशान, मदद का इंतजार
वहीं, कृषि पदाधिकारी विभिन्न पंचायतों में जायजा ले रहे हैं और प्रभावित गांवों में राहत कार्य उपलब्ध कराने में जुटे है. इलाके में बाढ़ से प्रभावित हुए फसल का आकलन भी किया जा रहा है.