ETV Bharat / state

नीतीश जी..! आपकी 'नाव' में छेद है, बाढ़ पीड़ितों की खतरे में जान

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:42 PM IST

पटना जिला के पुनपुन प्रखंड के बाढ़ पीड़ित छेद वाली नाव पर सवार होकर नदी पार करने को विवश हैं. जर्जर नाव के चलते हादसा होने का डर बना हुआ है.

hole in boat
नाव में छेद

पटना: राज्य में डेढ़ दर्जन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) से 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार 17 सौ से अधिक नाव उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही नाव की स्थिति की बानगी पटना के पुनपुन (Punpun) में देखी जा सकती है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर छेद वाली नाव से सफर करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- बोले सीएम नीतीश- 5 साल बाद आई बाढ़ की ऐसी विभीषिका, पीड़ितों को सरकार देगी हर संभव मदद

पुनपुन प्रखंड के 9 पंचायत के 16 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. 100 से ज्यादा घर गिर चुके हैं. कई गांव जलमग्न हैं. ऐसे में जरूरी काम से कहीं आने जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव है. सरकार द्वारा कई जगह प्राइवेट नाव की व्यवस्था की गई है. पुनपुन के उड़ान टोला में सरकार की ओर से जिस नाव की व्यवस्था की गई है उसमें छेद है.

देखें वीडियो

नाव में लगातार पानी भरता रहता है, जिसे नाव पर सवार लोग बाहर फेंकते हैं. इस जर्जर नाव के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस नाव का इस्तेमाल रोज गांव के दर्जनों लोग करते हैं. इस दौरान उन्हें अनहोनी का भय सताता रहता है. बाढ़ प्रभावित इलाके में छेद वाली नाव चलाने के मामले में पुनपुन की अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने कहा कि नाव की मरम्मत कराने के लिए नाविक को कहा गया है.

"सूचना मिलते ही नाविक को नाव की मरम्मत करने के लिए कहा गया है. उस नाव को हटाकर दूसरी नाव की व्यवस्था करने की भी तैयारी है. नाविक कह रहा है कि अभी छेद से उतनी परेशानी नहीं है. हमलोग उसमें गहनी (नाव के छेद की मरम्मत) करवा लेंगे."- इंद्राणी कुमारी, अंचलाधिकारी, पुनपुन

बता दें कि बिहार के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. राजधानी पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'

पटना: राज्य में डेढ़ दर्जन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) से 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार 17 सौ से अधिक नाव उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही नाव की स्थिति की बानगी पटना के पुनपुन (Punpun) में देखी जा सकती है. यहां लोग जान जोखिम में डालकर छेद वाली नाव से सफर करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- बोले सीएम नीतीश- 5 साल बाद आई बाढ़ की ऐसी विभीषिका, पीड़ितों को सरकार देगी हर संभव मदद

पुनपुन प्रखंड के 9 पंचायत के 16 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. 100 से ज्यादा घर गिर चुके हैं. कई गांव जलमग्न हैं. ऐसे में जरूरी काम से कहीं आने जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव है. सरकार द्वारा कई जगह प्राइवेट नाव की व्यवस्था की गई है. पुनपुन के उड़ान टोला में सरकार की ओर से जिस नाव की व्यवस्था की गई है उसमें छेद है.

देखें वीडियो

नाव में लगातार पानी भरता रहता है, जिसे नाव पर सवार लोग बाहर फेंकते हैं. इस जर्जर नाव के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस नाव का इस्तेमाल रोज गांव के दर्जनों लोग करते हैं. इस दौरान उन्हें अनहोनी का भय सताता रहता है. बाढ़ प्रभावित इलाके में छेद वाली नाव चलाने के मामले में पुनपुन की अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने कहा कि नाव की मरम्मत कराने के लिए नाविक को कहा गया है.

"सूचना मिलते ही नाविक को नाव की मरम्मत करने के लिए कहा गया है. उस नाव को हटाकर दूसरी नाव की व्यवस्था करने की भी तैयारी है. नाविक कह रहा है कि अभी छेद से उतनी परेशानी नहीं है. हमलोग उसमें गहनी (नाव के छेद की मरम्मत) करवा लेंगे."- इंद्राणी कुमारी, अंचलाधिकारी, पुनपुन

बता दें कि बिहार के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. राजधानी पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.