पटना: बिहार समेत उत्तर भारत में कोहरे की चादर सुबह-सुबह दिखाई देने लगी है. कोहरे के चलते ही पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन देर से किया जा रहा है. विजिबलिटी कम होने के चलते शुक्रवार की सुबह कई फ्लाइट लेट हुईं. वहीं, दरभंगा से मुंबई आने-जाने वाले विमानों की विजिबलिटी कम होने के चलते पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिग करायी गई.
विमानों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद, गुहाटी, दिल्ली, बेंगलुरु सहित कई शहरों को जाने वाले विमानों ने पटना एयरपोर्ट से लेट उड़ान भरी. वहीं, दिल्ली से आने वाली इंडिगो स्पाइस जेट विस्तारा भी 2 घंटे से ज्यादा देरी से पटना पहुंची. दर्जनों फ्लाइट्स के शेड्यूल पर कोहरे की मार पड़ी है.
कोरोना और कोहरा करवा रहा इंतजार
पटना एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है क्योंकि कोरोना संक्रमण काल की गाइडलाइन के अनुसार यात्री को एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना होता है. अब विमानों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को इन दो घंटों के अलावा भी अपने गंतव्य तक जाने में इंतजार करना पड़ रहा है.