पटना: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड (Cold Temperature In Patna) पड़ने के कारण विमान पर भी असर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट से कुल 42 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. जबकि यहां कोहरे का असर विमान पर भी देखने को मिलने लगा है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने लगी है. इसके चलते विमानों के आवागमन में परेशानी हो रही है. साथ ही साथ हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी
एक घंटे देर से पहुंची फ्लाइट: राजधानी पटना में आज सुबह से ही आसमान साफ है फिर भी रनवे पर विजिब्लिटी कम थी और रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विलंब से परिचालित किए गए हैं. साथ ही पटना एयरपोर्ट से कई विमान जो अन्य शहर को जाते हैं विलंब से टेक ऑफ किए जाने की संभावना है. जबकि आज सुबह में स्पाइसजेट की फ्लाइट एक घंटे 10 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पर लैंड की है. ठंड के कारण पिछले कई दिनों से लगातार विमान विलंब हो रहा है. वैसे आज दोपहर में आने वाले सभी विमान को समय से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से दिल्ली बेंगलुरु गुवाहाटी जाने वाली विमान विलंब से परिचालित किए जाएंगे.
पछुआ हवा के कारण ठंड: वहीं, अगर ठंड की बात करें, तो राजधानी पटना सहित राज्य भर में कई ऐसे जिले है. जहां पछुआ हवा के कारण ठंड का सितम जारी है. रात का तापमान 6 और 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. बता दें कि गया में सबसे ज्यादा ठंड है. जहां पारा 5 डिग्री के पास पहुंच गया है. इसके अलावा बिहार के कई जिलों में भी इसी तरह से ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की माने, तो इस तरह के हालात अभी कुछ दिनों के लिए और बने रहेंगे. वहीं देश के कई और राज्यों में बर्फबारी के कारण ही ठंडी पछुआ हवा चल रही है. जिसका असर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती