पटना: बिहार के पटना जिले धनरुआ में (Dhanarua Block Block) में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पांचवें चरण के लिए 24 अक्टबूर को मतदान होना है. जिले में मतदाता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से अपने मतों का प्रयोग कर सके, इसको लेकर मसौढ़ी पुलिस-प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. पुलिस लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पहल कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः 20 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान, कल शाम थम जाएगा प्रचार-प्रसार
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर रविवार को धनरूआ थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च का आयोजन किया.एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में धनरूआ थाना क्षेत्र 2 दर्जन से अधिक गांव में टीम ने फ्लैग मार्च किया.
इन्हें भी पढ़ें- 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगी HAM की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगा मंथन
इस दौरान एएसपी वैभव शर्मा ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में बाधा डालने एवं गड़बड़ी करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार, धनरूआ थानाअध्यक्ष राजू कुमार, भगवान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,कादिरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल रहे.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.