पटना: जिले के दानापुर में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक समेत पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस केस के आने के बाद हड़कंप मच गया है. इन सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण से अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक समेत पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पिछले दो माह से अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है और नहीं गलव्स मुहैया कराया जा रहा है. इससे कर्मियों में रोष व्याप्त है.
पॉजिटिव व्यक्तियों की लगातार बढ़ रही संख्या
कर्मियों ने बताया कि लगातार अस्पताल के चिकित्यक समेत कर्मियां कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जा रहे हैं. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है और न ही अस्पताल परिसर का भी सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. इससे अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों और चिकित्सक और कर्मी सहमे हुए हैं.
मरीजों में बढ़ा खतरा
इन सभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. कई चिकित्सक और कर्मी की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों और ओपीडी व इमरजेंसी में जांच कराने आने वाले मरीजों के संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ गया है. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि अस्पताल के उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक समेत पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए हैं.