ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली भंवरी यादव ने किया आत्मसमर्पण, 5 अन्य नक्सली गिरफ्तार - Patna headquarters gave information

पटना स्थित पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि रोहतास जिले से पांच नक्सलियों को एसटीएस और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कैमूर का कुख्यात नक्सली भंवरी यादव ने बीते गुरुवार को कैमूर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

पटना
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:22 AM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि रोहतास जिले से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि रोहतास जिले से नक्सली विकी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विकी उर्फ धीरेंद्र यादव अपने उग्रवादी गिरोह के सदस्यों के साथ रोहतास और कैमूर के कई क्षेत्रों में ठेकेदारों से लेवी वसूलता था.

पुलिस और एटीएस ने नक्सलियों को रोहतास से किया गिरफ्तार
दो जिलों की पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने कैमूर और रोहतास जिले में लगातार नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी कर बीते बुधवार मोहन बिंद, सहदेव बिंद, श्यामसुंदर बिंद, कृष्ण बिंद और रवि बिंद को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन देसी राइफल एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से दबाव में आकर कुख्यात नक्सली भंवरी की यादव उर्फ वीरेंद्र यादव ने बीते गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर के समक्ष तीन देसी बंदूक, देसी राइफल एवं पांच कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

कुख्यात नक्सली पूर्व में एमसीसी दस्ता सदस्य के रूप में कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में सक्रिय रहा है. कुख्यात नक्सली भंवरी की यादव का रोहतास जिला अंतर्गत छह गंभीर कांडों में संलिप्त होने का आपराधिक इतिहास रहा है.

पटना: पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि रोहतास जिले से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि रोहतास जिले से नक्सली विकी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विकी उर्फ धीरेंद्र यादव अपने उग्रवादी गिरोह के सदस्यों के साथ रोहतास और कैमूर के कई क्षेत्रों में ठेकेदारों से लेवी वसूलता था.

पुलिस और एटीएस ने नक्सलियों को रोहतास से किया गिरफ्तार
दो जिलों की पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने कैमूर और रोहतास जिले में लगातार नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी कर बीते बुधवार मोहन बिंद, सहदेव बिंद, श्यामसुंदर बिंद, कृष्ण बिंद और रवि बिंद को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन देसी राइफल एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से दबाव में आकर कुख्यात नक्सली भंवरी की यादव उर्फ वीरेंद्र यादव ने बीते गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर के समक्ष तीन देसी बंदूक, देसी राइफल एवं पांच कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

कुख्यात नक्सली पूर्व में एमसीसी दस्ता सदस्य के रूप में कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में सक्रिय रहा है. कुख्यात नक्सली भंवरी की यादव का रोहतास जिला अंतर्गत छह गंभीर कांडों में संलिप्त होने का आपराधिक इतिहास रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.