ETV Bharat / state

नौबतपुर में खाना बनाते समय फटा LPG सिलेंडर, चार बच्चे समेत पांच लोग झुलसे

पटना के नौबतपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये. सभी का इलाज बिहटा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

नौबतपुर में सिलेंडर फटा
नौबतपुर में सिलेंडर फटा
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:52 AM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे नौबतपुर (Naubatpur) इलाके में मंगलवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान के दौरान एक रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गये. पूरा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है. इस घटना के बाद परिजनों से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये बिहटा (Bihta) के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि महमदपुर निवासी करीमन महतो के घर खाना बन रहा था. इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से करीमन महतो के एक पुत्र बबलू महतो की तीन बेटियां जिसमें ग्यारह वर्षीय सोनम कुमारी, सात वर्षीय चांदनी कुमारी, छह वर्षीय आरती कुमारी के साथ करीमन महतो के दूसरे पुत्र विकास कुमार और उनके तीन वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बुरी तरह से झुलस गया.

गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतना तेज थी कि आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. ब्लास्ट की आवाज से कुछ देर के लिए घर के लोग यह समझ नहीं पाये कि इतनी तेज आवाज किस कारण हुई. बाद में घर के लोगों ने जब किचन में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर परिजनों का होश उड़ गया. परिजनों ने बिना देरी किये सभी घायलों को इलाज के लिये बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.

इस घटना के संबंध में नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में खाना बनाने के दौरान घर में गैस सिलेंडर फट गया. जिसमें परिवार के कई लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इधर आगलगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें:खाना बनाते समय फटा एलपीजी सिलेंडर, तीन झुलसे

पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे नौबतपुर (Naubatpur) इलाके में मंगलवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान के दौरान एक रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गये. पूरा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है. इस घटना के बाद परिजनों से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये बिहटा (Bihta) के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि महमदपुर निवासी करीमन महतो के घर खाना बन रहा था. इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से करीमन महतो के एक पुत्र बबलू महतो की तीन बेटियां जिसमें ग्यारह वर्षीय सोनम कुमारी, सात वर्षीय चांदनी कुमारी, छह वर्षीय आरती कुमारी के साथ करीमन महतो के दूसरे पुत्र विकास कुमार और उनके तीन वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बुरी तरह से झुलस गया.

गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतना तेज थी कि आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. ब्लास्ट की आवाज से कुछ देर के लिए घर के लोग यह समझ नहीं पाये कि इतनी तेज आवाज किस कारण हुई. बाद में घर के लोगों ने जब किचन में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर परिजनों का होश उड़ गया. परिजनों ने बिना देरी किये सभी घायलों को इलाज के लिये बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.

इस घटना के संबंध में नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में खाना बनाने के दौरान घर में गैस सिलेंडर फट गया. जिसमें परिवार के कई लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिये बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इधर आगलगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें:खाना बनाते समय फटा एलपीजी सिलेंडर, तीन झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.