ETV Bharat / state

पटना: कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 5 अस्पताल चिन्हित - बिहार में पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए अस्पताल

बिहार में कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 5 अस्पताल चिन्हित किये गये हैं. जिसमें तीन पटना, एक भागलपुर और एक गया में स्थित है.

patna
कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 5 अस्पताल चिन्हित
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:22 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार में लगातार फैल रहे कोरोना के मद्देनजर पुलिसकर्मी की सुरक्षा के लिए 5 अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही ट्रांसफर के आदेश पर भी रोक लगाई गई है.

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन सरकार और पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के लिए अलग अस्पताल की मांग की थी. साथ ही ट्रांसफर के आदेश को भी फिलहाल रोके जाने की मांग की गयी थी. जिस पर पुलिस मुख्यालय ने मुहर लगा दिया है.

एडीजी के नेतृत्व में बैठक
बिहार में लगातार कोरोना का कहर जारी है. पुलिस अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मी, राजनेता के साथ आम लोग भी कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पुलिस एसोसिएशन की मांग पर पुलिस मुख्यालय में एडीजी के नेतृत्व में वार्ता बुलाई गई थी. वार्ता के दौरान सकारात्मक रिजल्ट सामने आया है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोविड-19 से कोरोना वॉरियर्स शिकार हो रहे हैं. सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक के क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आवागमन के लिए वाहन सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.

पांच अस्पताल चिन्हित
पुलिस मुख्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में आईजी मुख्यालय नयर हसन को बनाया गया है. किसी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी को कोरोना संक्रमण के फलस्वरूप गंभीर रूप से बीमार हो जाने की स्थिति में पांच अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से तीन पटना, एक भागलपुर और एक गया में अवस्थित है.

अगले आदेश तक स्थगित
पत्र में लिखा गया है कि विगत दिनों में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का ट्रांसफर किया गया हो, तो करोना महामारी के संक्रमण के वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन को देखते हुए अगले आदेश तक अपने जगह पर बने रहेंगे. इस आदेश को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा.

पटना: पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार में लगातार फैल रहे कोरोना के मद्देनजर पुलिसकर्मी की सुरक्षा के लिए 5 अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही ट्रांसफर के आदेश पर भी रोक लगाई गई है.

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन सरकार और पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के लिए अलग अस्पताल की मांग की थी. साथ ही ट्रांसफर के आदेश को भी फिलहाल रोके जाने की मांग की गयी थी. जिस पर पुलिस मुख्यालय ने मुहर लगा दिया है.

एडीजी के नेतृत्व में बैठक
बिहार में लगातार कोरोना का कहर जारी है. पुलिस अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य कर्मी, राजनेता के साथ आम लोग भी कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पुलिस एसोसिएशन की मांग पर पुलिस मुख्यालय में एडीजी के नेतृत्व में वार्ता बुलाई गई थी. वार्ता के दौरान सकारात्मक रिजल्ट सामने आया है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कोविड-19 से कोरोना वॉरियर्स शिकार हो रहे हैं. सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक के क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आवागमन के लिए वाहन सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.

पांच अस्पताल चिन्हित
पुलिस मुख्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में आईजी मुख्यालय नयर हसन को बनाया गया है. किसी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी को कोरोना संक्रमण के फलस्वरूप गंभीर रूप से बीमार हो जाने की स्थिति में पांच अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से तीन पटना, एक भागलपुर और एक गया में अवस्थित है.

अगले आदेश तक स्थगित
पत्र में लिखा गया है कि विगत दिनों में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का ट्रांसफर किया गया हो, तो करोना महामारी के संक्रमण के वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन को देखते हुए अगले आदेश तक अपने जगह पर बने रहेंगे. इस आदेश को अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.