ETV Bharat / state

पटना: शेल्टर होम से फरार हुई पांच लड़कियां बरामद, निगरानी के लिए नहीं लगे हैं CCTV कैमरे - girls

सिटी एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि भागी हुई सभी लड़कियां मूकबधिर है. इनमें से एक लड़की को कुछ महीनों पहले ही यहां शिफ्ट किया गया था.

जांच करती पुलिस
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:10 PM IST

पटना: जिले में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 5 स्थित आसरा सेंटर होम से पांच लड़कियां भाग गई. जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और वापस सुरक्षित शेल्टर होम पहुंचा दिया. शेल्टर होम से लड़कियां साड़ी के सहारे पहली मंजिल से कूद कर भागने में सफल हुई थी.

पुलिस ने इंद्रपुरी इलाके से बरामद की सभी लड़कियां

सिटीएसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पास के एक मकान मालिक ने कहा कि शेल्टर होम से भागी हुई लड़कियां भागने के बाद इंद्रपुरी रोड नंबर 7 के एक मकान में घुस गई. आधी रात को दीवार फांदकर लड़की को घुसते देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मकान से एक लड़की को बरमाद किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य चारों लड़कियों को भी इंद्रपुरी इलाके की सड़को पर टहलते हुए बरामद कर लिया गया.

जानकारी देते सीटी एसपी

भागी हुई लड़कियां है मूकबधिर

सिटीएसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि भागी हुई सभी लड़कियां मूकबधिर है. इनमें से एक लड़की को कुछ महीनों पहले ही पटना गाय घाट के शेल्टर होम से लाया गया था. उसी की वजह से अन्य चार लड़कियां भी भाग निकली. साथ ही सिटीएसपी ने बताया कि जिस शेल्टर होम से लड़कियां भागी है. वहां भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे.

पटना: जिले में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 5 स्थित आसरा सेंटर होम से पांच लड़कियां भाग गई. जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और वापस सुरक्षित शेल्टर होम पहुंचा दिया. शेल्टर होम से लड़कियां साड़ी के सहारे पहली मंजिल से कूद कर भागने में सफल हुई थी.

पुलिस ने इंद्रपुरी इलाके से बरामद की सभी लड़कियां

सिटीएसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पास के एक मकान मालिक ने कहा कि शेल्टर होम से भागी हुई लड़कियां भागने के बाद इंद्रपुरी रोड नंबर 7 के एक मकान में घुस गई. आधी रात को दीवार फांदकर लड़की को घुसते देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मकान से एक लड़की को बरमाद किया. साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य चारों लड़कियों को भी इंद्रपुरी इलाके की सड़को पर टहलते हुए बरामद कर लिया गया.

जानकारी देते सीटी एसपी

भागी हुई लड़कियां है मूकबधिर

सिटीएसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि भागी हुई सभी लड़कियां मूकबधिर है. इनमें से एक लड़की को कुछ महीनों पहले ही पटना गाय घाट के शेल्टर होम से लाया गया था. उसी की वजह से अन्य चार लड़कियां भी भाग निकली. साथ ही सिटीएसपी ने बताया कि जिस शेल्टर होम से लड़कियां भागी है. वहां भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे.

Intro:पटना के सेल्टर होम से एक बार फिर लड़कियों के भागने का मामला सामने आया है दरअसल यह पूरा मामला पटना के पाटलिपुत्र क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 5 स्थित आसरा सेंटर होम ( जेएम स्पीच एंड हियरिंग सेंटर ) का है जहाँ मंगलवार की रात इस सेल्टर होम से पाँच लड़कियों ने साड़ी के सहारे सेल्टर होम के पहले तल्ला से कूदकर भागने में सफल हो गई....


Body:भागने के बाद लडकिया इंद्रपुरी रोड नंबर 7 से सभी लड़कियों को सकुशल बरमाद कर लिया, दरसल सेल्टर होम से भागी हुई लडकियो ने वहां से भागने के बाद रात 2 बजे इंद्रपुरी रोड नंबर 7 के एक मकान में घुस गई जब मकानमालिक ने अपने कैम्पस में आधी रात को दीवार फांग लड़की को घुसते देखा तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी मौके पर पहुची पुलिस ने उक्त मकान से एक लड़की को बरमाद किया उसके निशानदेही पर अन्य चारो लड़कियों को भी इंद्रपुरी इलाके के सड़को पर टहलते बरमाद कर लिया...


Conclusion:वही इस मामले पर बोलते हुए सिटीएसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि भागी हुई सभी लडकिया मूकबधिर है और इनमें से एक लड़की को कुछ महीनों पहले पटना गाय घाट के सेल्टर होम से लाया गया था उसी की कारस्तानी के कारण ये अन्य चार लडकिया भी भाग निकली,वही जिस सेल्टर होम से लडकिया भागी थी वहां भी सिसिटीबी कैमरा नही लगे होने की बाते सिटीएसपी ने बताई...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.