पटना: राजधानी के पटनासिटी (Patnacity) अनुमंडल में पटना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोगों को (Five Arrested) गिरफ्तार किया है. आलमगंज पुलिस ने चैली टाल इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर गेसिंग(अवैध लॉटरी) ठिकानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बिस्कोमान गोलंबर और आलमगंज चौके के पास पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है. सिटी डीएसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी मसौढ़ी, कट्टा लहराते हुए भागे अपराधी
गिरफ्तार गेसिंग धंधेबाजों की पहचान बबन महतो, श्याम बाबू और सोनेलाल के रूप में की गयी है. जबकि एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. जिसकी पुलिस तलाश लगातार कर रही है. वहीं पुलिस ने लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी हथियार का भय दिखाकर राह चलते राहगीर से लूटपाट किया करते थे.
अपराधियों की पहचान मेहंदीगंज थाना इलाके के रहने वाले रंजन राम के रूप में की गई है. वहीं दूसरे की पहचान मोहम्मद सुलेमान के रूप में की गई है. मोहम्मद सुलेमान का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने सुलेमान की तलाशी के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया की स्थानीय लोगों ने गुप्त सूचना दी थी जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: पटना: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान पूर्व DSP के बेटे ने मारी गोली