पटना: राजधानी में पटना में पशु तस्करी में बड़ी (Big action in cattle smuggling in Patna) कार्रवाई की है. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में धरहरा मोड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक पशु से भरा कन्टेनर और पांच पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. ट्रक में क्षमता से ज्यादा जानवर लोड थे. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि कंटेनर में क्षमता से अधिक मवेशी को लोड किया गया था. जिसमे कई जानवर घायल भी हो गये थे.
ये भी पढ़ें: कैमूर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 28 पशु कंटेनर से बरामद, चालक गिरफ्तार
तस्करों की हुई पहचान: गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिला निवासी मो. वकील ,पटना जिले के मसौढ़ी निवासी सह ट्रक चालक मो. नौसाद आलम, जहानाबाद जिला निवासी मो. खुर्शीद, मो.मुन्ना, मो. यासिब के रूप में हुई है.फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज एएसपी को गुप्त सूचना मिली कि पालीगंज के रास्ते एक यूपी नंबर ट्रक के जिसमें काफी मात्रा में भैंस और भैंस का बच्चा लोड है और तस्करी के लिए लायी जा रही थी.
"गुप्त सूचना मिली कि पालीगंज के रास्ते एक यूपी नंबर कंटेनर ट्रक में भैंस और भैंस का बच्चा लोड कर तस्करी को ले जाया जाएगा. जिसके बाद पालीगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर पालीगंज मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. धरहरा मोड़ के पास से यूपी नंबर ट्रक को पकड़ा गया और उसकी जांच की गई. जांच के दौरान मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में क्षमता से ज्यादा जानवर लोड किए गए थे. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. इसकी जांच की जा रही है." - अवधेश सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी
वाहन चेकिंग अभियान में मिली सफलता: पालीगंज मुख्य पथ पर पालीगंज थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के धरहरा मोड़ के पास से यूपी नंबर(UP 21BN 6312) कंटेनर ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने कंटेनर ट्रक की जांच शुरू की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. कंटेनर के अंदर जब जांच शुरू हुई तो ऊपर और नीचे तहखाना बनाकर काफी मात्रा में भैंस और भैंस का बच्चा रखा गया था. जिसमें कई जानवर घायल भी थे.
ट्रक पर क्षमता से ज्यादा जानवर लोड था: पुलिस ने बताया कि ट्रक पर क्षमता से ज्यादा जानवर लोड थे. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जब दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज में भी गड़बड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ हुई तो पूछताछ में लोगों ने बताया कि मवेशियों को किशनगंज ले जाकर मांस कारोबारी को हम लोग बेचते हैं.