पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन के सातवें दिन पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जदयू से नूतन पासवान, बहुजन समाज पार्टी से राजकुमार, लोकतांत्रिक पार्टी से रामाशीष पासवान, भारतीय दलित पार्टी से अनिल दास और एक निर्दलीय अनंत कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
जदयू के टिकट से इस बार नूतन पासवान मसौढ़ी विधानसभा से अपना भाग्य आजमा रही है. बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद निर्वाचन कार्यालय से निकल कर नूतन पासवान ने सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय से स्टेशन तक पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने मसौढी की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा. वहीं नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में नूतन पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी एंजेडा विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं पर हमारी प्राथमिकता होगी.
मसौढ़ी की सभी समस्याओं का होगा समाधान
नूतन पासवान ने कहा कि मसौढ़ी विधानसभा में मुख्य रूप से जो भी समस्याएं है. उन पर विकास की बयार बहेगी. छात्र छात्रों, किसानों, महिलाओं की सुरक्षा, मसौढ़ी के व्यवसायी वर्ग की विभिन्न समस्याओं का निराकरण होगा. गांव-गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य के अलावा स्कूल में पढाई की सुदृढ़ व्यवस्था पर पैनी नजर होगी. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल का योजना का विस्तारीकरण पर ध्यान दिया जाएगा. नूतन पासवान पिछली बार यानी वर्ष 2015 में हम पार्टी से उम्मीदवार बनी थी. लेकिन इस दौरान महागठबंधन की उम्मीदवार रेखा पासवान से हार गई थी. लेकिन एक बार फिर से नूतन पासवान चुनावी दंगल में हैं. लेकिन इस बार जदयू के टिकट से चुनावी मैदान में हैं.