पटना: दानापुर में बुधवार को दानापुर विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा से दीपक कुमार और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. इसके साथ ही मनेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक समेत चार निर्दलीय और भारतीय मानवता पार्टी से प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
एसडीओ के सामने नामांकन
दानापुर विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा से नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, निर्दलीय रमेश कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
वहीं मनेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रो.श्रीकांत निराला ने निर्दलीय, निर्दलीय जन्मे जय कुमार, निर्दलीय कुश कुमार, निर्दलीय बसंत राव साठे और भारतीय मानवता पार्टी से शोभा यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
रवि राकेश ने बताया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लिया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय में कड़ी व्यवस्था की गई है.