औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना में कार्यरत दारोगा प्रभु कुमार की पिटाई मामले में 34 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भी भेज दिया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग
गिरफ्तार आरोपियों में जीवन बिगहा के चंदन पासवान, सुनील पासवान, अंबिका पासवान और उपेंद्र पासवान शामिल है. इसके अलावा फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहां निवासी छोटू पासवान भी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जम्होर के रढुआ धाम में मेले का आयोजन किया गया था.
इस मेले में फब्तियां कसे जाने को लेकर मेला घुमने पहुंचे दो गुट आपस में उलझ गए और उनमें जमकर मारपीट शुरू हो गया. दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पथराव होने लगे. दो गुटों के बीच हो रहे झड़प की सूचना मिलते ही मेले में ड्यूटी कर रहे दारोगा अकेले ही वहां पहुंचकर हंगामे को शांत कराने लगे. इसी बीच एक गुट ने दारोगा प्रभु कुमार को घेर लिया उनकी पिटाई शुरू कर दी.
दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दारोगा की पिटाई की सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को जमकर पीटा. जिसके बाद मौके से सभी भाग खड़े हुए. इस घटना को लेकर औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट करने वाले अधिकतर युवकों की पहचान करते हुए जम्होर थाने में 14 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर 5 को गिरफ्तार किया गया है. शेष अभियुक्त शीघ्र ही गिरफ्तार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:पटना के शाहगंज में दारोगा की पिटाई, ADG ने दिए आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश
नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP