ETV Bharat / state

जहरीला हुआ 9 एकड़ का तालाब! मछलियों के मरने से लाखों के नुकसान में मछली पालक - Fish died due to poisonous water

पटना के दीदारगंज में मत्स्य पालन कर रहे राहुल को लाखों का नुकसान हुआ है. तालाब में पाली गईं उनकी मछलियां जहरीले पानी के चलते मर गई हैं.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:42 PM IST

पटना : बिहार में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है. लेकिन मछली पालन कर रहे लोगों की मछलियों की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. मामला पटना का है, जहां 9 एकड़ में मछली पालन करने वाले व्यवसायी को उस समय चोट पहुंची, जब उसके तालाब की मछलियां मरने लगी.

दीदारगंज के राहुल ने बताया कि उन्होंने कोलकाता से लाखों खर्च कर जीरा मछली मंगाई थी. तीन महीने पहले इन्हें तालाब में छोड़ा था. लेकिन कारखानों से निकलने वाला पानी तालाब में आ मिला. इससे पानी जहरीला हो गया और मछलि मरने लगी. उन्होंने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार मछली पालकों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

क्या बोला मछली पालक

हुआ लाखों का नुकसान
मत्स्य पालन कर रहे राहुल ने बताया कि हम लोगों को हर साल ऐसा खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस बारे में कई बार मत्स्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके आज तक किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया.

तालाब में मरी मिली मछलियां
तालाब में मरी मिली मछलियां

बहरहाल, मछली पालक राहुल कहते हैं कि उन्हें लाखों का नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से एक बार फिर मदद की गुहार लगाते हुए कारखानों से निकलने वाले पानी पर कार्रवाई की मांग की है.

पटना : बिहार में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है. लेकिन मछली पालन कर रहे लोगों की मछलियों की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. मामला पटना का है, जहां 9 एकड़ में मछली पालन करने वाले व्यवसायी को उस समय चोट पहुंची, जब उसके तालाब की मछलियां मरने लगी.

दीदारगंज के राहुल ने बताया कि उन्होंने कोलकाता से लाखों खर्च कर जीरा मछली मंगाई थी. तीन महीने पहले इन्हें तालाब में छोड़ा था. लेकिन कारखानों से निकलने वाला पानी तालाब में आ मिला. इससे पानी जहरीला हो गया और मछलि मरने लगी. उन्होंने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार मछली पालकों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

क्या बोला मछली पालक

हुआ लाखों का नुकसान
मत्स्य पालन कर रहे राहुल ने बताया कि हम लोगों को हर साल ऐसा खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस बारे में कई बार मत्स्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके आज तक किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया.

तालाब में मरी मिली मछलियां
तालाब में मरी मिली मछलियां

बहरहाल, मछली पालक राहुल कहते हैं कि उन्हें लाखों का नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से एक बार फिर मदद की गुहार लगाते हुए कारखानों से निकलने वाले पानी पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.