पटना: साल का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को है. शनि जयंती के दिन सूर्यग्रहण करीब 148 साल बाद लग रहा है. शनि जयंती के दिन सूर्य और शनि का अद्भुत योग बनेगा. भारत में ये सूर्यग्रहण आंशिक तौर पर नजर आएगा. जिसके कारण देश में सूतक काल मान्य नहीं होगा. वैसे तो धार्मिक दृष्टि से लोग ग्रहण को शुभ नहीं मानते हैं, लेकिन ग्रहण देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. हाल ही में चंद्र ग्रहण लगा था और अब सूर्य ग्रहण लगेगा.
ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Decision: कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख का अनुदान
''सूर्य ग्रहण गुरुवार को दोपहर 1:42 से शुरू होगा और शाम 6:28 पर खत्म होगा. ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. लेकिन कनाडा, यूरोप, एशिया, अमेरिका जैसे देश में लोग इसे देख सकेंगे. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश में कुछ क्षण के लिए ये दिखाई दे सकता है.''-आचार्य रामाशंकर दुबे
इस बार का सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा और अधिकतर राशियों के जातकों को इस बार सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मेष राशि वालों को इस दौरान काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें धन की हानि हो सकती है. सूर्य ग्रहण के दौरान इस राशि के लोग सोच समझकर खर्च करें, तो ज्यादा बेहतर है और कोशिश करें कि कोई वाद-विवाद में ना पड़े. ऐसे में लोग सूर्य ग्रहण के दिन लाल फल या फूल अपने हाथों से छूकर किसी मंदिर में दान करें, इससे उन्हें काफी लाभ होगा.
वृष राशि (Taurus) वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन की भी हानि हो सकती है. किसी पर भरोसा करके कोई काम करने से परहेज करें, तो ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे में लोग पीला फल और फूल विष्णु भगवान को अर्पित करेंगे, तो इससे उन्हें लाभ मिलेगा और जितनी हानि होनी है उसमें कमी आएगी.
मिथुन राशि (Gemini) वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें काफी सावधान रहने की जरूरत है. धन खर्च काफी सोच-समझकर करने की जरूरत है. ऐसे में लोग काले कपड़े में फल या सिक्का लपेट कर पीपल के वृक्ष के पास रखें, इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer) वालों को इस दौरान मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में उन्हें जरूरत है कि कहीं भी वाद-विवाद हो तो ऐसे में वह लोग शांत रहें, तो ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे लोग सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घी का दिया जलाकर दुर्गा मंदिर में रखें और मां की पूजा करें, तो इससे काफी लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo) वालों को सूर्य ग्रहण के दौरान काफी लाभ मिलेगा. उन्हें सभी कार्य में काफी मन लगेगा, आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे, तो ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे लोगों को फायदा काफी अधिक है, लेकिन फिर भी शाम के समय भगवान की आराधना करें. हनुमान चालीसा पढ़ने से काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
कन्या राशि (Virgo)वाले लोगों को धन की हानि हो सकती है. ऐसे में उन्हें विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. सूर्यग्रहण के दौरान किसी से लेनदेन ना करें. घर से कार्य करें तो ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे लोग घर को गंगाजल से धोकर धूप, अगरबत्ती जलाकर मां काली की आराधना करेंगे, तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
तुला राशि (Libra) वालों को दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है. ऐसे में वह अपने जीवन साथी के साथ अधिक समय व्यतीत करें. मन को शांत रखें तो ज्यादा बेहतर होगा. ऐसे लोग सूर्य ग्रहण के बाद भगवान शंकर का अभिषेक करेंगे, तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा और उस समस्या से थोड़ी निजात मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)वालों को अपने लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें उनसे हानि हो सकती है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों को चने की दाल और गुड़ छूकर किसी ब्राह्मण को दान करना चाहिए, जिससे उन्हें लाभ पहुंचेगा.
धनु राशि (sagittarius) को भी सूर्य ग्रहण से लाभ पहुंचेगा, उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. यदि किसी नए कार्य में हाथ लगाएंगे और नया कार्य शुरू करेंगे तो सफलता मिलेगी. बस उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
मकर राशि (Capricorn) वालों को भी अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धन की हानि भी हो सकती है. ऐसे लोगों को जरूरत है कि पीला फल या फूल छूकर मंदिर में दान करें, इससे उन्हें लाभ पहुंचेगा.
कुंभ राशि (Aquarius) वालों को भी अपनों से नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का उन्हें विशेष ध्यान रखना होगा. यदि ऐसे लोगों को क्रोध आता है तो वह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा उनकी मुसीबत काफी बढ़ सकती है. ऐसे लोग गुड़ का भोग भगवान विष्णु को लगाएं, तो उन्हें लाभ मिलेगा.
मीन राशि (Pisces) वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, कोई भी कार्य करने से पहले अच्छी तरीके से सोच समझ लें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और अपने जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करें. परिवार के सदस्यों का उन्हें सहयोग प्राप्त होगा. ऐसे लोग किसी भी शिव मंदिर पर दूध चढ़ाएं, इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद पर बढ़ा भरोसा: 5000 साल पुरानी 'धूपन विधि' से फंगस और बैक्टीरिया का खात्मा
आचार्य ने कोरोना महामारी पर कहा कि संक्रमण फिलहाल कम तो हुआ है, काफी अच्छी बात है. लेकिन आने वाले समय में संक्रमण एक बार फिर से बढ़ेगा, लोगों को समस्या भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को जरूरत है कि अभी भी लोग सावधानी बरतें और जो भी गाइडलाइंस दिए गए हैं, उनका पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें.