ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: पहले फेज के 71 सीटों पर JDU और RJD के बीच टक्कर ? - बिहार चुनाव में पार्टियों की सीट

बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें आरजेडी के 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं तो वहीं जेडीयू के 35 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में आरजेडी और जेडीयू के बीच सीधा मुकाबला होगा.

bihar
प्रवक्ता
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:09 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसमें प्रमुख दलों में सबसे अधिक 42 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार हैं. उसके बाद जेडीयू के 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के 29 और कांग्रेस के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे रालोसपा के 43 और लोजपा के 42 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

वहीं, पहले फेज में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में निरक्षर से लेकर डॉक्टरेट की डिग्री वाले उम्मीदवार हैं, लेकिन पहले फेज के चुनाव में प्रमुख सत्ताधारी दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी बेहतर परफॉर्मेंस का दावा कर रही है.

दरअसल, 16 जिले के 71 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में फिलहाल 25 सीट आरजेडी के पास है तो वहीं जेडीयू के पास 23 सीट, बीजेपी के पास 13 और कांग्रेस के पास 8 सीट है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम और माले के पास एक-एक सीट है. इसलिए पहले फेज का चुनाव आरजेडी और जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण है. पहले फेज के चुनाव में कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, परिवहन मंत्री संतोष निराला, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और खनन विभाग के मंत्री बृजकिशोर बिंद शामिल हैं.

पहले फेज में 71 सीटों पर JDU और RJD के बीच मुकाबला?

पहले चरण में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और शूटर श्रेयसी सिंह के भी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में सबकी नजर लोजपा पर टिकी है. लोजपा ने जेडीयू के अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उसमें कई बीजेपी के बागी भी हैं.

पहला फेज में पार्टियो का इस प्रकार सीट

रालोसपा 43
आरजेडी 42
लोजपा 42
जेडीयू 35
बीजेपी29
कांग्रेसी21
बसपा27
माले08
हम06
वीआईपी01

71 सीटों में अभी आरजेडी के पास सबसे ज्यादा सीट

आरजेडी 25
जेडीयू 23
बीजेपी13
कांग्रेसी08
माले01
हम01

बिहार के पहल चरण के चुनाव में 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष और 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला वोटर हैं तो वहीं थर्ड जेंडर 599 हैं. पहले चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें 952 पुरुष और 114 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें गया टाउन में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार हैं तो कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले फेज के चुनाव में 455 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच बताई है. वहीं 522 यानी 49% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता अर्चना तक या उससे अधिक बताई है. 5 उम्मीदवारों ने निरक्षर हैं तो ही 74 उम्मीदवारों ने साक्षर हैं. पहले फेज में 37 उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य सत्ताधारी दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के बीच कई सीटों पर सीधा मुकाबला है. दोनों दल के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पहले फेज में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया के साथ भगवान सिंह कुशवाहा का भी भाग्य का फैसला होना है. मोकामा के अनंत सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के भाग्य का भी फैसला होना है.

पहले चरण में जहां पटना में बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और इनमें से 3 पर महागठबंधन का कब्जा है. 71 सीटों में से 16 सीट पूर्वी बिहार का हिस्सा है. जिसमें बांका से 5, जमुई से चार, लखीसराय से दो, भागलपुर से दो और मुंगेर से 3 सीट शामिल है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के पास 8-8 सीट है, लेकिन कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसमें प्रमुख दलों में सबसे अधिक 42 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार हैं. उसके बाद जेडीयू के 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के 29 और कांग्रेस के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे रालोसपा के 43 और लोजपा के 42 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

वहीं, पहले फेज में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में निरक्षर से लेकर डॉक्टरेट की डिग्री वाले उम्मीदवार हैं, लेकिन पहले फेज के चुनाव में प्रमुख सत्ताधारी दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी बेहतर परफॉर्मेंस का दावा कर रही है.

दरअसल, 16 जिले के 71 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में फिलहाल 25 सीट आरजेडी के पास है तो वहीं जेडीयू के पास 23 सीट, बीजेपी के पास 13 और कांग्रेस के पास 8 सीट है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम और माले के पास एक-एक सीट है. इसलिए पहले फेज का चुनाव आरजेडी और जेडीयू के लिए महत्वपूर्ण है. पहले फेज के चुनाव में कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, परिवहन मंत्री संतोष निराला, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और खनन विभाग के मंत्री बृजकिशोर बिंद शामिल हैं.

पहले फेज में 71 सीटों पर JDU और RJD के बीच मुकाबला?

पहले चरण में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और शूटर श्रेयसी सिंह के भी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में सबकी नजर लोजपा पर टिकी है. लोजपा ने जेडीयू के अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उसमें कई बीजेपी के बागी भी हैं.

पहला फेज में पार्टियो का इस प्रकार सीट

रालोसपा 43
आरजेडी 42
लोजपा 42
जेडीयू 35
बीजेपी29
कांग्रेसी21
बसपा27
माले08
हम06
वीआईपी01

71 सीटों में अभी आरजेडी के पास सबसे ज्यादा सीट

आरजेडी 25
जेडीयू 23
बीजेपी13
कांग्रेसी08
माले01
हम01

बिहार के पहल चरण के चुनाव में 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष और 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला वोटर हैं तो वहीं थर्ड जेंडर 599 हैं. पहले चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें 952 पुरुष और 114 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें गया टाउन में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार हैं तो कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले फेज के चुनाव में 455 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच बताई है. वहीं 522 यानी 49% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता अर्चना तक या उससे अधिक बताई है. 5 उम्मीदवारों ने निरक्षर हैं तो ही 74 उम्मीदवारों ने साक्षर हैं. पहले फेज में 37 उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य सत्ताधारी दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के बीच कई सीटों पर सीधा मुकाबला है. दोनों दल के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पहले फेज में लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया के साथ भगवान सिंह कुशवाहा का भी भाग्य का फैसला होना है. मोकामा के अनंत सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के भाग्य का भी फैसला होना है.

पहले चरण में जहां पटना में बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और इनमें से 3 पर महागठबंधन का कब्जा है. 71 सीटों में से 16 सीट पूर्वी बिहार का हिस्सा है. जिसमें बांका से 5, जमुई से चार, लखीसराय से दो, भागलपुर से दो और मुंगेर से 3 सीट शामिल है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के पास 8-8 सीट है, लेकिन कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.