ETV Bharat / state

Bihar News: महागठबंधन सरकार बनने के बाद विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक, पटना लाठीचार्ज पर नहीं हुई चर्चा - ETV Bharat Bihar

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में आज विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक थी. विजय सिन्हा जब विधानसभा अध्यक्ष थे तो लखीसराय मामले को लेकर उन्होंने विशेषाधिकार समिति की बैठक की थी लेकिन आज उनके मामले की चर्चा नहीं हो पाई. जिस वजह से वह काफी नाराज दिखे.

बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक
बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:33 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में गुरुवार को दो मामलों पर चर्चा हुई. विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार की ओर से मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, उसको लेकर समीक्षा बैठक की गई. वहीं दूसरा मामला आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने लखीसराय एसपी के खिलाफ शिकायत की थी. दोनों मामले में आज समीक्षा की गई है. आगे फिर इस पर बैठक होगी और सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge : 'BJP नेताओं को मारना.. पूरी तैयारी थी'.. बीजेपी जांच टीम का दावा- 'लाठीचार्ज राज्य प्रायोजित हिंसा'

पटना लाठीचार्ज पर चर्चा नहीं हुई: वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की ओर से भी पटना में लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा के सचिव को लिखित शिकायत की गई थी लेकिन आज की बैठक में उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. श्रवण कुमार ने कहा कि विशेषाधिकार समिति के लिस्ट में आज उनका मामला नहीं था. इसको लेकर विजय सिन्हा की नाराजगी देखने को मिली.

"विधानसभा अध्यक्ष कस्टोडियन होते हैं. वह किसी एक पार्टी के अध्यक्ष नहीं होते हैं, सब के मान-सम्मान की रक्षा करने की उनकी जिम्मेवारी होती है लेकिन उनकी शिकायत को नहीं सुनी गई. मैं चाहता था कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ, उस पर भी चर्चा हो"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

कौन-कौन हैं विशेषाधिकार समिति के सदस्य?: विशेषाधिकार समिति में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी विधायक प्रेम कुमार, आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, विधायक अनिल कुमार, विधायक अजय कुमार, विधायक राम रतन सिंह और विधायक प्रतिमा कुमारी भी सदस्य हैं.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में गुरुवार को दो मामलों पर चर्चा हुई. विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार की ओर से मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, उसको लेकर समीक्षा बैठक की गई. वहीं दूसरा मामला आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने लखीसराय एसपी के खिलाफ शिकायत की थी. दोनों मामले में आज समीक्षा की गई है. आगे फिर इस पर बैठक होगी और सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge : 'BJP नेताओं को मारना.. पूरी तैयारी थी'.. बीजेपी जांच टीम का दावा- 'लाठीचार्ज राज्य प्रायोजित हिंसा'

पटना लाठीचार्ज पर चर्चा नहीं हुई: वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की ओर से भी पटना में लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा के सचिव को लिखित शिकायत की गई थी लेकिन आज की बैठक में उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. श्रवण कुमार ने कहा कि विशेषाधिकार समिति के लिस्ट में आज उनका मामला नहीं था. इसको लेकर विजय सिन्हा की नाराजगी देखने को मिली.

"विधानसभा अध्यक्ष कस्टोडियन होते हैं. वह किसी एक पार्टी के अध्यक्ष नहीं होते हैं, सब के मान-सम्मान की रक्षा करने की उनकी जिम्मेवारी होती है लेकिन उनकी शिकायत को नहीं सुनी गई. मैं चाहता था कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ, उस पर भी चर्चा हो"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

कौन-कौन हैं विशेषाधिकार समिति के सदस्य?: विशेषाधिकार समिति में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी विधायक प्रेम कुमार, आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, विधायक अनिल कुमार, विधायक अजय कुमार, विधायक राम रतन सिंह और विधायक प्रतिमा कुमारी भी सदस्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.