पटना: पुलिस मुख्यालय में काम करने के इच्छुक पुलिस अधिकारियों और जवानों का अब साक्षात्कार होना अनिवार्य है. अगर वह आला अधिकारियों के पैमाने पर खरा उतरेंगे तभी उन्हें मुख्यालय में पदस्थापित या प्रतिनियुक्ति दी जाएगी. साथ ही जिस जिले से वह बदल कर आएंगे वहां के एसपी से पहले उनके कार्य दक्षता की जानकारी प्राप्त की जाएगी.
पुलिस कर्मियों की कार्य दक्षता परखी जाएगी
डीजीपी एसके सिंघल के आदेश पर इसके लिए आईजी बजट अपील एवं कल्याण पारसनाथ की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. इसमें डीआईजी मानवाधिकार राजेश त्रिपाठी एआईजी कल्याण रमन कुमार चौधरी और डीएसपी पुलिस मुख्यालय शामिल किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई कमेटी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय के इधर-उधर इकाई में करने की अनुशंसा भी करेगी.
जल्द ही किया जाएगा ट्रांसफर पोस्टिंग
पुलिस मुख्यालय के तरफ से 3 वर्ष से ज्यादा के समय से पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की लिस्ट मांगी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द पुलिस मुख्यालय के द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाएगा. आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय में बड़ी संख्या में सिपाही, हवलदार, सब इंस्पेक्टर, इंस्ट्रक्टर पदस्थापित हैं. विभिन्न इकाइयों के अलग-अलग सेक्शन में इनकी ड्यूटी होती है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना से पहले सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के पुलिस कर्मियों की कार्य दक्षता परखी जाएगी और तभी उन्हें पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग मिलेगी.