पटना: राजधानी पटना (Patna) में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) कई निर्माण योजनाओं पर काम कर रहा है. कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर एलिवेटेड फोरलेन (Double Decker Elevated) की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं. खुदा बख्श लाइब्रेरी की जो शिकायत थी उसे भी दूर कर दिया गया है. मंदिरी नाला पर पथ निर्माण को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन अब पथ निर्माण का फैसला हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 13000 किलोमीटर सड़कों के मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 1000 करोड़
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Navin) का कहना है कि मंदिरी नाले पर पथ का निर्माण होगा. साथ ही कई दूसरे बड़े नालों पर भी सड़क निर्माण को लेकर हम लोग विचार कर रहे हैं. राजधानी पटना में पथ निर्माण विभाग की कई योजना चल रही हैं. सबसे बड़ी योजना करगिल चौक से साइंस कॉलेज एनआईटी तक एलिवेटेड फोरलेन डबल डेकर है.
इस योजना की चर्चा पिछले कई सालों से हो रही थी. बीच में विवाद भी हो गया था. खुदाबख्श लाइब्रेरी की तरफ से कर्जन हॉल तोड़े जाने पर विरोध भी जताया गया, लेकिन पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अब सहमति बन गई है. कर्जन हॉल अब नहीं टूटेगा. अशोक राजपथ पर जितने भी भवन हैं, उन सब से एनओसी ले लिया गया है.
''निर्माण की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. जल्द ही फाइनेंशियल खोला जाएगा और अगस्त में निर्माण काम शुरू हो जाएगा. डबल डेकर एलिवेटेड चार लाइन का रोड होगा और इसकी लंबाई 2070 मीटर होगी. इस पर 422 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.''- नितिन नवीन, मंत्री पथ निर्माण विभाग
मंदिरी नाले का भी निर्माण लंबे समय से चर्चा में रहा है, लेकिन अब इस पर भी पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण करने का फैसला ले लिया है. मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि मंदिर नाले के साथ कई दूसरे नालों को भी पाट कर सड़क निर्माण पर हम लोग विचार कर रहे हैं.
राजधानी पटना में करगिल चौक से एनआईटी तक फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण अगस्त में शुरू होगा. खुदा बख्श लाइब्रेरी का कर्जन हॉल अब नहीं टूटेगा. मंदिरी नाला पर जल्द ही निर्माण शुरू होगा. सैदपुर नाला, बाकरगंज नाला और बाबा गंज पटेल नाला पर पथ निर्माण पर विचार किया जा रहा है. राजधानी की 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़कें पथ निर्माण विभाग ही बनाएगा. पथों को चिन्हित करने का काम जल्द शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग की कई बड़ी परियोजनाओं पर कोरोना ने लगाया ग्रहण, लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी
राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण भी होना है और एनआईटी से कारगिल चौक तक अंडर ग्राउंड मेट्रो होगी. ऐसे में डबल डेकर एलिवेटेड रोड में कहीं परेशानी ना हो उस पर भी लगातार मंथन हो रहा है. साथ ही 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़कें शहर में अब पथ निर्माण विभाग ही बनाएगा. पिछले दिनों इस पर उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी. अब ऐसे पथ को चिन्हित भी किया जा रहा है.