पटना: राजधानी के सबसे बड़े बहुचर्चित अस्पताल पीएमसीएच कैंपस के ठीक बगल में स्थित सीतामढ़ी कॉलोनी के रहने वाले शोएब नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला PMCH, आठ राउंड से अधिक हुई फायरिंग
दो की संख्या में आए थे अपराधी
इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के पीछे आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पैदल ही दो की संख्या में अपराधी हथियार लेकर पीएमसीएच के सीतामढ़ी इलाके पहुंचे थे. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये.
शाम में फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग
पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना को दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अंजाम दिया है. हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद शाम में फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. कैंपस में दहशत फैलाने के लिए प्रिंसिपल ऑफिस से लेकर हथुआ वार्ड तक कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें सड़क पा जा रहे एक महिला और एक पुरुष को गोली लगी है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या
परिसर में भगदड़
गोली की तड़तड़ाहट से परिसर में भगदड़ मच गई. बता दें कि पूर्व में भी निजी एम्बुलेंस लगाने और वर्चस्व को लेकर हत्या हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.